सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद तमाम फैंस ने सोशल मीडिया पर बॉलिवुड के बड़े नामों पर निशाना साधा। कई लोगों ने माना कि सुशांत इंडस्ट्री में खेमेबाजी का शिकार हुए। यही नहीं, मामले में करण जौहर, सलमान खान, एकता कपूर सहित अन्य लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज हो गया। इस तरह बॉलिवुड में नेपोटिज्म की बहस एक बार फिर छिड़ गई। वहीं, इंटरनेट पर चल रही बहस के बीच कई सिलेब्स ने सोशल मीडिया पर फैली नेगेटिविटी के कारण इससे दूरी बना ली। ताजा मामला सिंगर नेहा कक्क्ड़ का है जिन्होंने सोशल मीडिया छोड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'वापस सोने जा रही हूं। प्लीज मुझे उठा देना जब यहां एक बेहतर दुनिया हो। एक ऐसी दुनिया जहां आजादी, प्यार, सम्मान, केयर, फन, अच्छे लोग हों। ऐसी जगह नहीं, जहां नफरत, नेपोटिज्म, जजमेंट्स, बॉसी लोग, हिटलर्स, हत्यारे, सूइसाइड, बुरे लोग हों। गुड नाइट!!! फिक्र मत कीजिए, मैं मर नहीं रही हूं। बस कुछ दिनों के लिए जा रही हूं।' नेहा ने खुद को बताया काफी इमोशनल इस पोस्ट के कैप्शन में नेहा ने लिखा, 'मैं माफी चाहती हूं अगर किसी को बुरा लगा हो तो! लेकिन मैं काफी लंबे समय से ऐसा फील कर रही थी और कह नहीं पा रही थी। मैं पूरी कोशिश कर रही हूं कि खुश रहूं लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा है। मैं एक आम इंसान हूं और काफी इमोशनल भी हूं। ये सब मुझे काफी हर्ट करता है लेकिन घबराइए नहीं, मैं ठीक हूं। आप सभी को बेहद प्यार करती हूं।' इन सिलेब्स ने बनाई दूरी बता दें, इससे पहले सोनाक्षी सिन्हा, साकिब सलीम, आयुष शर्मा और जहीर इकबाल जैसे ऐक्टर्स ने सोशल मीडिया पर बढ़ती नफरत के कारण ट्विटर को अलविदा कह दिया था। सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि अब वह ट्विटर पर नहीं है। उन्होंने ट्विटर अकाउंट डिऐक्टिवेट करने के बाद उसका स्क्रीनशॉट इंस्टाग्राम पर शेयर कर लिखा, 'आग लगे बस्ती में... मैं अपनी मस्ती में! बाय ट्विटर।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37SPNxN
via IFTTT
No comments:
Post a Comment