बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद से फिल्म 'दबंग' के डायरेक्टर लगातार और उनके परिवार पर हमलावर हो रहे हैं। पहले उन्होंने सलमान खान की फैमिली पर उनका करियर बर्बाद करने का आरोप लगाया था और उसके बाद उन्होंने सलमान खान की संस्था '' को फर्जी बताते हुए कहा था कि वह कथित तौर पर 'मनी लॉन्ड्रिंग' की जाती है। अब इस मामले पर सलमान खान के पिता का तल्ख रिऐक्शन सामने आया है। 'आरोप कोई भी लगा सकता है, पुलिस जांच करेगी' एक मीडिया पोर्टल ने जब सलीम खान से अभिनव सिंह कश्यप के बीइंग ह्यूमन पर लगाए गए आरोपों के बारे में बात की तो उन्होंने कहा कि वह किसी को कैरक्टर सर्टिफिकेट नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि वह पिछले 60 साल से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और उन्होंने 40 से ज्यादा फिल्में लिखीं जो सुपरहिट थीं। अभिनव के आरोपों पर सलीम ने कहा कि हम सभी एक लोकतांत्रिक देश में रहते हैं इसलिए किसी पर भी आरोप लगाने की इजाजत हैं। अब इन आरोपों के बाद पुलिस जांच करेगी और सच्चाई सामने आएगी। 'कार में जाता हूं और अगर कोई कुत्ता भोंके...' सलीम ने अभिनव के आरोपों पर आगे नाराजगी जताते हुए कहा, 'मैं उनके (अभिनव) के स्तर तक गिरना नहीं चाहता। अगर मैं कहीं कार से जा रहा हूं और कोई कुत्ता भोंकता है तो मैं न तो अपनी कार रोकूंगा और न ही इस पर कोई ध्यान दूंगा।' बता दें कि अभिनव सिंह कश्यप ने अपने एक फेसबुक पोस्ट में आरोप लगाया था कि सलीम खान के आइडिया पर 'बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन' खड़ा किया गया ताकि सलमान खान की 'गुंडे-मवाली' वाली छवि को जनता के बीच सुधारा जा सके। सलमान और अनुराग कश्यप ने नहीं किया कोई कॉमेंट इससे पहले अरबाज खान ने मीडिया को बताया था कि अभिनव सिंह कश्यप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और फिल्म असोसिएशन में भी उनके खिलाफ शिकायत की गई है। हालांकि इस मामले पर सलमान खान ने कोई भी रिऐक्शन नहीं दिया है। इसके अलावा अभिनव के भाई डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी कहा कि वह इस मामले से दूर रहेंगे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2V6USO8
via IFTTT
No comments:
Post a Comment