सुनील पाल ने भूषण कुमार को जमकर लताड़ा - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday 22 June 2020

सुनील पाल ने भूषण कुमार को जमकर लताड़ा

ऐक्‍टर सुशांत स‍िंह राजपूत की मौत के बाद एक बार फिर बॉलिवुड में नेपोटिज्‍म की बहस शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर तमाम लोगों के साथ-साथ कुछ सिलेब्‍स ने भी माना है कि फिल्‍म इंडस्‍ट्री में स्‍टार किड्स को आगे बढ़ाया जाता है जबकि बाहर से आने वाले ऐक्‍टर्स को आउटसाइडर के रूप में ट्रीट किया जाता है। सुशांत की मौत के बाद सिंगर सोनू न‍िगम ने कुछ दिनों पहले म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री से भी सूइसाइड की खबर आने की बात कहकर हर किसी को चौंका दिया था। उन्‍होंने कहा था कि म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री बड़ा माफिया है और इसे दो लोग कंट्रोल करते हैं। लोगों ने माना कि उनका इशारा टी-सीरीज के ओनर भूषण कुमार की तरफ है। बाद में एक और वीडियो जारी कर सोनू ने भूषण का नाम लेकर धमकी दी कि अगर उन्‍होंने उनसे (सोनू) पंगा ल‍िया गया तो वह भूषण एक ऐसा वीडियो यूट्यूब पर शेयर करेंगे जिससे उन्‍हें दिक्‍कत हो जाएगी। सुनील ने सोनू को बताया गॉड ऑफ म्‍यूजिक अब इस मामले में मशहूर कमीडियन सुनील पाल सोनू के समर्थन में उतर आए हैं। उन्‍होंने भी एक वीडियो जारी करते हुए भूषण कुमार को काफी खरी-खोटी सुनाई है। उन्‍होंने कहा, 'भूषण कुमार द ग्रेट, टी-सीरीज ओनर। लोग तुम्‍हारे पैर छूते हैं और खुशी से अपने आप को स्‍टार समझते हैं कि मैंने पद्मभूषण छुआ है। भाई, सोनू निगम को प्रताड़ित करना छोड़ दे। सोनू निगम गॉड ऑफ म्‍यूजिक है, अच्‍छे इंसान हैं। तन, मन, धन, फन, सबकुछ दिया है उन्‍हें ईश्‍वर ने। वह किसी कंपनी के मोहताज नहीं हैं। वह अपने आप में इंडस्‍ट्री हैं।' चोरियां करके भरी हैं तिजोरियांसुनील ने आगे कहा, 'यह मत भूलो कि गुलशन कुमार जी ने अलग-अलग कंपनियों के गाने डब कराके, कवर वर्जन बना-बना के टी-सीरीज का नाम लगाकर बेचे थे। तब कहां गई थी तुम्‍हारी इंसानियत? चोरियां कर-करके तुमने अपनी तिजोरियां भरी हैं और तुम सोनू निगम को उल्‍टा-सीधा बोलते हो। बड़े-बड़े आर्टिस्‍टों के लिए कभी आपका थैंक्‍यू निकला? सोनू निगम का गाया गाना हैंगओवर सलमान खान से डब करा देते हो। किसी से पूछते हो? कमाल है यार। पापा जिंदा होते तो तुम्‍हें दो थप्‍पड़ लगाते।' बाप बनने की मत करो कोशिशकमीडियन ने कहा, 'नेपोटिज्‍म, ग्रुपिइज्‍म क्यों करते हो? होश में आ जाओ भूषण कुमार। याद रखना हर बुराई का अंत होता है। तेरे पापा ने टी-सीरीज को खड़ा किया है, उसकी इज्‍जत कर। किन सिंगरों से गाने गवाता है, बीमार सिंगरों से? ऑरिजनल किसी की काम करने की औकात है नहीं, रीमिक्‍स बनाते हो। शर्म करो। बच्‍चे हो, बच्‍चे रहो। बाप बनने की कोशिश मत करो।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/37NeVGq
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages