बॉलिवुड मेगास्टार ने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिनमें बताया जा रहा है कि उनका कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है। अमिताभ के एक करीबी ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स से बातचीत में कन्फर्म किया है कि बिग बी का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव नहीं आया है। वहीं, अमिताभ बच्चन ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इसी बात को स्पष्ट किया है। बता दें कि वेटरन ऐक्टर को 12 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्चन फैमिली में चार लोग कोरोना पॉजिटिव अमिताभ बच्चन के अलावा उनके बेटे अभिषेक बच्चन को भी 12 जुलाई को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन और पोती आराध्या बच्चन को कोरोना के लक्षणों के चलते पहले होम क्वॉरंटीन किया गया। लेकिन बाद में दोनों को अस्पताल में भर्ती किया गया। बच्चन फैमिली में सिर्फ जया बच्चन का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया था। सोशल मीडिया पर फैंस के लगातार संपर्क में हैं बिग बी अमिताभ बच्चन अस्पताल में भर्ती होने के बाद भी सोशल मीडिया पर लगातार अपने फैंस के संपर्क में हैं। वह आए दिन अपने फैंस का आभार व्यक्त करते हैं। दरअसल, बिग के चाहने वाले उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआ कर रहे हैं। अमिताभ बच्चन के चारों बंगले सील बताते चलें कि बीएमसी ने अमिताभ बच्चन के बंगले जलसा का सैनिटाइजेश किया गया था और इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर पूरी तरह सील कर दिया गया था। अमिताभ बच्चन के चार बंगलों को सील कर दिया गया था। NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/30Hp0Bs
via IFTTT
No comments:
Post a Comment