कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से बॉलिवुड फिल्म इंडस्ट्री को भी तगड़ा झटका लगा। फिल्मों की शूटिंग्स को रोक दिया गया। हालांकि, अब इंडस्ट्री धीरे-धीरे वापस पटरी पर लौट रही है और सरकार के नियमों को फॉलो करते हुए कुछ फिल्मों और टीवी सीरियल्स का शूट शुरू हुआ है। सेट पर सोशल डिस्टेंसिंग जैसी चीजों का पूरा पालन किया जा रहा है। सिलेब्स वापस काम शुरू करने को लेकर काफी उत्सुक हैं। इस बीच ऐक्टर करन आनंद ने भी अपनी अपकमिंग फिल्म 'इट्स ओवर' की शूटिंग शुरू कर दी है। शूटिंग करना चैलेंज से कम नहीं करन ने बताया, 'लॉकडाउन के दौरान हर तरह की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फिल्म को शूट करना किसी चैलेंज से कम नहीं है। ऐसे मुश्किल समय में मुझे वेब फिल्म 'इट्स ओवर' करने का मौका मिला। मैं फिल्म में लीड रोल में हूं।' डायरेक्टर पर बेस्ड है फिल्म की कहानी फिल्म के बारे में बात करते हुए करन कहते हैं, 'यह एक फिल्म डायरेक्टर की कहानी है जो लॉकडाउन के दौरान फंस जाता है। इसके बाद उसे कई तरह परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है। फिल्म में स्वप्ना पति ऐक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी। फिल्म की कहानी हम दोनों किरदारों के ही इर्द-गिर्द है।' सेट पर बना रहता है डर लॉकडाउन में शूटिंग के अनुभव पर बात करते हुए ऐक्टर ने कहा, 'एक डर सा बना रहता है कि कहीं किसी तरह की लापरवाही न हो जाए और छोटी सी भूल भारी पड़ सकती है। फिल्म की शूटिंग लोनावला के एक रिसॉर्ट में हो रही है जिसमें कुछ चुनिंदा लोगों के साथ सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए एक छोटी सी यूनिट बनाई गई है। इस डर के साथ अभिनय कर पाना अलग ही अनुभव है।' NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2CIIHRn
via IFTTT
No comments:
Post a Comment