अंकिता लोखंडे कंगना के साथ 'मणिकर्णिका' में काम कर चुकी हैं। अपने इंटरव्यू में कंगना ने बताया कि जानकारी लेने के लिए उन्होंने अंकिता को पर्सनली फोन किया था। वह बताती हैं, 'जब मैंने अंकिता से बात की तो उसने बताया कि शुरुआत से ही बहुत अपमान हो रहा था, जिसे वह बर्दाश्त नहीं कर पाए।'
इसी इंटरव्यू में कंगना ने दावा किया कि अंकिता ने उनसे कहा है कि वह (सुशांत) 'मोटी चमड़ीवाले' नहीं थे। लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं इसको लेकर काफी संवेदनशील थे। गलत पीआर, गैंगबाजी, सबके सामने अपमान, वह ये सब नहीं बर्दाश्त कर पाए। उन्होंने बहुत झेल लिया था। कंगना के मुताबिक ये सब उनको अंकिता ने बताया।
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अंकिता उनके पिता से मिलने पटना गई थीं। सुशांत को गुजरे 1 महीना पूरा होने के बाद उन्होंने भगवान के सामने दीया भी जलाया था। साथ ही कैप्शन में लिखा- ईश्वर का बच्चा।
सुशांत के लिए उनके फैन और समर्थकों ने मोमबत्ती और दिया जलाया था। देशभर ही नहीं विदेशों में भी सुशांत के लिए मोमबत्तियां जलाई गई थीं। अंकिता लोखंडे ने भी भगवान के पास दीया रखकर तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। साथ में लिखा था- जहां भी हो, खुश रहो।
NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2D0FyfB
via IFTTT
No comments:
Post a Comment