सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने से ज्यादा वक्त गुजर गया है। मुंबई पुलिस उनकी आत्महत्या की वजह का पता नहीं लगा पाई है। सुशांत के फैन्स लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। अब निर्भया की वकील सीमा समृद्धि ने सुशांत के लिए ट्वीट किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा है कि यह केस सीबीआई को सौंपा जाए। 'सच जानना भारतीयों का अधिकार' निर्भया की वकील सीमा कुशवाहा (समृद्धि) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है, 'माननीय प्रधानमंत्री जी, सुशांत सिंह की मृत्यु का सच जानने का हम हर भारतीय का अधिकार है। लेकिन एक माह से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी मुंबई पुलिस सच सामने लाने में नाकामयाब रही है। आपसे अनुरोध हम सब के पसंदीदा हीरो का केस आप सीबीआई को दीजिये।' महाराष्ट्र के गृहमंत्री ने कहा नहीं है सीबीआई की जरूरत सुशांत राजपूत के फैन्स ये मानने को तैयार नहीं कि वह आत्महत्या कर सकते हैं। शेखर सुमन, सुब्रमण्यन स्वामी के बाद सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी गृहमंत्री अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग कर चुकी हैं। वहीं हाल ही में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा था कि मुंबई पुलिस इस मामले की जांच करने में सक्षम है। सीबीआई जांच की जरूरत नहीं। NBT Entertainment अब Telegram पर भी। हमें जॉइन करने के लिए और मोबाइल पर पाएं हर जरूरी अपडेट।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jeg27l
via IFTTT
No comments:
Post a Comment