![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2077690423/photo-77690423.jpg)
after instagram, hindustani bhau's facebook page suspended: 'बिग बॉस 13' फेम हिंदुस्तानी भाऊ इन दिनों चर्चा में हैं। बीते दिनों उनका इंस्टग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया, वहीं अब उनका वेरिफाइड फेसबुक पेज भी सस्पेंड हो गया है। भाऊ पर नफरत फैलाने और समुदाय विशेष के लिए भड़काऊ बातें करने का आरोप है।
![पहले इंस्टाग्राम ने लगाया ताला पहले इंस्टाग्राम ने लगाया ताला](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-77690441,width-255,resizemode-4/77690441.jpg)
बीते दिनों हिंदुस्तानी भाऊ एकता कपूर को लेकर दोयम दर्जे की भाषा का इस्तेमाल करने के लिए चर्चा में आए थे। यूट्यूब पर अपने गाली-गलौज वाले वीडियोज से चर्चा में आए हिंदुस्तानी भाऊ के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर यह ऐक्शन कमीडियन कुणाल कामरा की शिकायत के बाद लिया गया है। कामरा के साथ ही कुब्रा सैत, फराह अली खान, कविता कौशिक जैसे सिलेब्रिटीज ने उनके वीडियोज को लेकर मुंबई पुलिस की साइबर सेल से ट्विटर पर शिकायत की थी।
सिलेब्स की शिकायत पर फेबसुक ने लिया ऐक्शन
![सिलेब्स की शिकायत पर फेबसुक ने लिया ऐक्शन सिलेब्स की शिकायत पर फेबसुक ने लिया ऐक्शन](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-77690443,width-255,resizemode-4/77690443.jpg)
सोशल मीडिया पर अब भाऊ के फेजबुक और इंस्टाग्राम पेज के स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं, जिसमें पेज के सस्पेंड होने की बात कही गई है। इससे पहले भाऊ के एक वीडियो को लेकर 'सेक्रेड गेम्स' फेम ऐक्ट्रेस कुब्रा सैत ने ट्वीट किया था, 'ऐसे लोगों के पास अभी भी सोशल मीडिया का ऐक्सेस कैसे है? भड़काने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कानूनी ऐक्शन क्यों नहीं लिया जाता है? इन्हें ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करने और फिर चले जाने की ताकत कौन देता है? क्यों इस पर कोई ऐक्शन नहीं लिया जाता?'
कुणाल कामरा ने किया था ये पोस्ट
![कुणाल कामरा ने किया था ये पोस्ट कुणाल कामरा ने किया था ये पोस्ट](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-77690442,width-255,resizemode-4/77690442.jpg)
कमीडियन कुणाल कामरा ने इस मामले में महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख और मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, 'हिंसा का खुले तौर पर आह्वान करना अपराध है। यह मॉब लिंचिंग और नफरत फैलाने का काम है। यह चिंताजनक है। यह हिंसा भड़का सकती है। सिस्टम साइड मेन जैसी टिप्पणी हमारे संविधान का अपमान है।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3iYTVk8
via IFTTT
No comments:
Post a Comment