![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/%2077689682/photo-77689682.jpg)
Gurucharan Singh Quits Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah, Balwinder Singh Suri To Play new Sodhi: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में एक और फेरबदल की खबर आ रही है। बताया जाता है कि गुरचरण सिंह को रिप्लेस कर दिया गया है। उनकी जगह बलविंदर सिंह सुरी अब 'सोढ़ी' का किरदार निभाएंगे।
![12 साल बाद नेहा मेहता ने छोड़ा शो 12 साल बाद नेहा मेहता ने छोड़ा शो](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-77689693,width-255,resizemode-4/77689693.jpg)
शुक्रवार को यह खबर कंफर्म हुई कि नेहा मेहता अब 'अंजली भाभी' का किरदार नहीं निभाएंगी, वहीं अब शो के फैन्स के लिए गुरचरण सिंह के रिप्लेसमेंट की खबर एक और बड़ा झटका है। गुरचरण सिंह कि पिता की हाल ही सर्जरी हुई है। अब खबर है कि कहानी के लिहाज से मेकर्स चाह रहे थे कि वह शो जॉइन कर लें। लेकिन पिता की तबीयत को देखते हुए गुरचरण सिंह ने शो को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है।
बलविंदर सिंह ने शुरू की शूटिंग
![बलविंदर सिंह ने शुरू की शूटिंग बलविंदर सिंह ने शुरू की शूटिंग](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-77689690,width-255,resizemode-4/77689690.jpg)
'स्पॉटबॉय' की रिपोर्ट के मुताबिक, शो से जुड़े एक करीबी ने बताया, 'बलविंदर सिंह ने शूटिंग शुरू कर दी है। मेकर्स गुरचरण सिंह का इंतजार कर रहे थे, लेकिन पिता के स्वास्थ्य को देखते हुए उन्होंने शो से ब्रेक लेने का फैसला किया है। ऐसे में आगे के एपिसोड्स के लिए बलविंदर सिंह ही 'सोढ़ी' के किरदार में नजर आएंगे।'
शाहरुख के दोस्त का किरदार निभा चुके हैं बलविंदर
![शाहरुख के दोस्त का किरदार निभा चुके हैं बलविंदर शाहरुख के दोस्त का किरदार निभा चुके हैं बलविंदर](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-77689691,width-255,resizemode-4/77689691.jpg)
बता दें कि बलविंदर सिंह फिल्म 'दिल तो पागल है' में शाहरुख के दोस्त का किरदार निभाने के लिए भी काफी फेमस हैं। इसके अलावा उन्होंने 'साजन चले ससुराल' और 'धमाल' फिल्म में भी काम किया है।
2013 में भी हो गए थे शो से अलग
![2013 में भी हो गए थे शो से अलग 2013 में भी हो गए थे शो से अलग](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/msid-77689692,width-255,resizemode-4/77689692.jpg)
इससे पहले 2013 में भी ऐसी खबरें आई थीं कि गुरचरण सिंह शो छोड़ने वाले हैं। तब शो मेकर्स के साथ उनकी क्रिएटिव डिफरेंसेज को लेकर नाराजगी सामने आई थी। हालांकि, कुछ दिनों बाद वह शो में वापस आ गए थे। लॉकडाउन के बाद 22 जुलाई से शो के नए एपिसोड का प्रसारण दोबारा शुरू हुआ है। लेकिन शो को लगातार मिले दो झटकों से फैन्स में कुछ हद तक निराशा जरूर है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3j6Sxfk
via IFTTT
No comments:
Post a Comment