![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/77700191/photo-77700191.jpg)
सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट के चैट्स काफी वायरल हैं। रिया ने सुशांत का घर छोड़ने के बाद महेश भट्ट से चैट किया था। दोनों की बातचीत लीक होकर सोशल मीडिया पर घूम रही है। अब महेश भट्ट की वाइफ सोनी राजदान और उनकी बेटी पूजा भट्ट ने इस पर अपना रिऐक्शन दिया है। उनका कहना है कि महेश ऐसे मेसेज अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सभी लोगों को भेजते रहते हैं। महेश के समर्थन में आया परिवार महेश ने रिया को जो मेसेजज भेजे थे। उसका स्क्रीनशॉट पूजा भट्ट ने ट्विटर पर शेयर किया है, यह मेसेज मेरे पिता ने मुझे और पता नहीं कितने लोगों को 9 जून को भेजा था। सोनी राजदान ने भी पूजा भट्ट का समर्थन करते हुए कहा है कि ऐसे मेसेज हमें रोज मिलते हैं। रिया ने 8 जून को किए थे मेसेज महेश भट्ट और रिया के जो मेसेज मीडिया में आए थे उनमें रिया ने महेश भट्ट को सुशांत का घर छोड़कर आने और मूव-ऑन करने के बारे में लिखा था। सुशांत की मौत वाले दिन 14 जून का चैट भी वायरल हुआ था। सुशांत के मरने की खबर आने के बाद महेश भट्ट ने रिया को लिखा था, 'कॉल मी' वहीं स्क्रीनशॉट महेश भट्ट के वॉट्सऐप कॉल भी दिखे थे, जो रिया ने नहीं उठाए थे। सीबीआई कर रही है जांच मीडिया के सामने रिया चक्रवर्ती की कॉल डिटेल भी आ चुकी है। इसमें उनके और महेश भट्ट के बीच कई बार बातचीत सामने आई थी। इस केस की जांच सीबीआई कर रही है। जांच एजेंसी के 15 अफसर मुंबई में हैं। 5 टीम बनाकर इनवेस्टिगेशन की जा रही है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34n5wFO
via IFTTT
No comments:
Post a Comment