सुशांत के ऑनस्‍क्रीन पिता बोले- द‍िशा से कनेक्‍टेड है केस, फ्लैट क्‍यों नहीं क‍िया गया सील? - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, 23 August 2020

सुशांत के ऑनस्‍क्रीन पिता बोले- द‍िशा से कनेक्‍टेड है केस, फ्लैट क्‍यों नहीं क‍िया गया सील?

इसी बीच टीवी ऐक्टर दीपक काज़िर केजरीवाल ने सुशांत केस में संदीप सिंह की भूमिका को लेकर तीखे सवाल किए हैं। टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में दीपक काज़िर ने सुशांत के पिता का रोल निभाया था। रिपब्लिक टीवी के साथ बातचीत में दीपक काज़िर केजरीवाल ने सबसे बड़ा और पहला सवाल किया है कि सुशांत की मौत के बाद उनके फ्लैट को सील क्यों नहीं किया गया?

Sushant's on-screen father Deepak Qazir says Disha Salian case connected to Sushant's, facts are being hidden: सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई के हाथों में जाने के बाद से ही रोजाना नए ट्विस्ट और चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। सुशांत के परिवार से लेकर दोस्त और फैन्स तक ऐक्टर के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं।


सुशांत के ऑनस्‍क्रीन पिता बोले- द‍िशा से कनेक्‍टेड है केस, फ्लैट क्‍यों नहीं क‍िया गया सील?

इसी बीच टीवी ऐक्टर दीपक काज़िर केजरीवाल ने सुशांत केस में संदीप सिंह की भूमिका को लेकर तीखे सवाल किए हैं। टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' में दीपक काज़िर ने सुशांत के पिता का रोल निभाया था। रिपब्लिक टीवी के साथ बातचीत में दीपक काज़िर केजरीवाल ने सबसे बड़ा और पहला सवाल किया है कि सुशांत की मौत के बाद उनके फ्लैट को सील क्यों नहीं किया गया?



'पहले कभी नहीं देखा था संदीप को'
'पहले कभी नहीं देखा था संदीप को'

संदीप सिंह के बारे में पूछे जाने पर दीपक काज़िर ने कहा कि उन्होंने सुशांत के मुंह से कभी संदीप का ज़िक्र नहीं सुना था और न ही संदीप सिंह को कभी देखा था। उन्होंने संदीप को पहली बार तभी देखा जब वह न्यूज चैनलों पर आए। दीपक काज़िर बोले, 'मैंने कभी संदीप सिंह को नहीं देखा था। मैंने उन्हें पहली बार तभी देखा जब वह न्यूज चैनल पर आए और दावा किया कि वह सुशांत को जानते थे। जबकि वह सुशांत से पिछले 10 महीनों से मिले भी नहीं थे। पता नहीं वह कहां से इस मामले के बीच में कूद पड़े या फिर खुद ही पैराशूट से उड़कर आ गए। मुझे नहीं मालूम कि संदीप ने जो किया उसका अधिकार उन्हें किसने दिया।'



'संदीप ने सुशांत का आधार और ID कार्ड क्यों लिए?'
'संदीप ने सुशांत का आधार और ID कार्ड क्यों लिए?'

दीपक काज़िर ने सुशांत मामले में संदीप की भूमिका पर बड़ा सवाल दागते हुए कहा, 'संदीप सिंह ने सुशांत के आधार कार्ड और अन्य आईडी कार्ड क्यों लिए? 14 जून को हर चीज का चार्ज अपने हाथ में लेने के लिए संदीप सिंह से किसने कहा था? हम महेश शेट्टी के घर पर मिलते थे, पार्टी करते थे या फिर हमारे दोस्त मानव विज के घर पर, लेकिन कभी भी मैंने संदीप का नाम सुशांत के मुंह से नहीं सुना। लेकिन जब सुशांत और अंकिता का ब्रेकअप हो गया तो मेरा भी उनके साथ संपर्क टूट गया।

(तस्वीर में: सुशांत की बहन के साथ संदीप सिंह)



सुशांत की मौत के बाद उनके घर पटना भी गए संदीप सिंह
सुशांत की मौत के बाद उनके घर पटना भी गए संदीप सिंह

सुशांत मामले में संदीप सिंह की अहम भूमिका बताई जा रही है। सुशांत के पिता के वकील ने भी संदीप सिंह पर संदेह जताया और कहा था कि ऐक्टर का परिवार भी संदीप को नहीं जानता। वहीं संदीप 14 जून को (जिस दिन सुशांत मृत मिले) सुशांत की बहन को संभालते दिखे। ऐक्टर की मौत के बाद उनके घर पटना भी गए। और तो और जिस हॉस्पिटल में सुशांत की डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया, वहां भी संदीप सिंह मौजूद थे।

(तस्वीर में: सुशांत की मौत के बाद उनके पटना स्थित घर पर संदीप सिंह)



'दिशा सालियन और सुशांत केस जुड़े हुए, सच छिपाया जा रहा'
'दिशा सालियन और सुशांत केस जुड़े हुए, सच छिपाया जा रहा'

सुशांत केस की जांच का जिम्मा पहले मुंबई पुलिस के पास था, लेकिन जिस तरह से उन्होंने मामले की जांच की उसके कारण उनकी खूब आलोचना हुई। बाद में जांच का अधिकार सीबीआई को मिला। दीपक काज़िर ने भी माना की जांच सही तरह से नहीं की गई। उन्होंने कहा, 'जांच सही तरह से नहीं की गई। सुनंदा पुष्कर मामले में पुलिस ने होटेल का रूम सील कर दिया था तो फिर सुशांत के केस में क्यों नहीं किया? फरेंसिक टीम दो दिन बाद क्यों आई? शहर में दो मौतें हो गईं और दोनों को ही सूइसाइड का नाम दे दिया गया। ज़ाहिर है शक तो पैदा होगा ही ना? मुझे लगता है कि दोनों ही मामले (सुशांत और दिशा सालियन) जुड़े हुए हैं। सच को छिपाया जा रहा है।'



सुशांत से दीपक काज़िर की पहली मुलाकात
सुशांत से दीपक काज़िर की पहली मुलाकात

सुशांत के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए दीपक काज़िर केजरीवाल ने बताया कि वह तब मिले थे जब सुशांत 'पवित्र रिश्ता' के लिए ऑडिशन देने आए थे। वह अक्सर मुझे मेरे गंजेपन और स्मोकिंग के लिए चिढ़ाते थे और मज़ाक बनाते थे। सुशांत बहुत ही अच्छा, मेहनती और फोकस्ड लड़का था।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/34t1Wd5
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages