गणपति बप्पा को घर लाईं अंकिता लोखंडे, सुशांत के लिए किया गायत्री मंत्र का जाप - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, 22 August 2020

गणपति बप्पा को घर लाईं अंकिता लोखंडे, सुशांत के लिए किया गायत्री मंत्र का जाप

पूरे देश में गणेश उत्सव पूरे ज़ोर-शोर के साथ मनाया जा रहा है। फिल्म और टीवी स्टार्स अपने-अपने घर गणपति बप्पा को लाए और उनकी आवभगत की। अंकिता लोखंडे भी घर पर गणपति बप्पा को लाईं और वीडियो इंस्टग्राम पर शेयर किया।

Ankita Lokhande prays for Sushant's justice to Ganpati Bappa and chants Gayatri Mantra: इस साल अंकिता लोखंडे को गणपति बप्पा का बेसब्री से इंतज़ार था और उनका यह इंतज़ार पूरा हो गया। अंकिता ज़ोर-शोर के साथ बप्पा को अपने घर लाईं और सुशांत के लिए गायत्री मंत्र का जाप किया।


गणपति बप्पा को घर लाईं अंकिता लोखंडे, सुशांत के लिए किया गायत्री मंत्र का जाप

पूरे देश में गणेश उत्सव पूरे ज़ोर-शोर के साथ मनाया जा रहा है। फिल्म और टीवी स्टार्स अपने-अपने घर गणपति बप्पा को लाए और उनकी आवभगत की। अंकिता लोखंडे भी घर पर गणपति बप्पा को लाईं और वीडियो इंस्टग्राम पर शेयर किया।



गणपति बप्पा से सुशांत के लिए की प्रार्थना
गणपति बप्पा से सुशांत के लिए की प्रार्थना

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर अंकिता ने लिखा, 'मेरे घर पर आपका स्वागत है बप्पा। बप्पा तू सब जानता है। आप और मैं एक स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं बप्पा। चलिए हम सब एक-साथ मिलकर दिल से बप्पा से प्रार्थना करते हैं। #GayatriMantra4SSR #globalprayers4ssr सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं। गणपति बप्पा मोरेया।' (फोटो: Instagram@lokhandeankita)



सुशांत की बहन ने लोगों से की गायत्री मंत्र के जाप की अपील
सुशांत की बहन ने लोगों से की गायत्री मंत्र के जाप की अपील

गणपति बप्पा की स्थापना करने के बाद अंकिता ने सुशांत के लिए गायत्री मंत्र का जाप भी किया। बता दें कि सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने हाल ही लोगों से अपील की थी कि वे उनके दिवंगत भाई के लिए गायत्री मंत्र का जाप करें ताकि सच जल्द से जल्द सामने आए। इसके लिए श्वेता ने सोशल मीडिया पर Gayatri Mantra 4 SSR कैंपेन भी शुरू किया था।



बप्पा को घर लाईं अंकिता, सुशांत के लिए मांगा इंसाफ
बप्पा को घर लाईं अंकिता, सुशांत के लिए मांगा इंसाफ

श्वेता ने लोगों से अपील की थी कि वह 22 अगस्त को सुबह 8:30 बजे सुशांत के लिए गायत्री मंत्र का जाप करें। अंकिता 22 अगस्त को गणपति बप्पा को अपने घर लाईं और सुशांत के लिए गायत्री मंत्र का जाप किया और उनके लिए इंसाफ की दुआ भी की।



गणपति बप्पा को मिस कर रही थीं अंकिता
गणपति बप्पा को मिस कर रही थीं अंकिता

शनिवार को अंकिता ने इंस्टाग्राम पर अपनी पिछली गणेश चतुर्थी की तस्वीरें शेयर की थीं और लिखा था कि उन्हें बप्पा का बेसब्री से इंतजार है। वह दिन-रात सुशांत के लिए इंसाफ की मांग कर रही हैं और प्रार्थना कर रही हैं। अंकिता को पूरा विश्वास है कि सुशांत को इंसाफ ज़रूर मिलेगा। इस लड़ाई में वह डटकर सुशांत के परिवार के साथ खड़ी हैं।



CBI तेजी से जांच में जुटी, सीन रिक्रिएट और डमी टेस्ट किया
CBI तेजी से जांच में जुटी, सीन रिक्रिएट और डमी टेस्ट किया

फिलहाल सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच कर रही है। शनिवार यानी 23 अगस्त को सीबीआई ने सुशांत के स्टाफ नीरज और दीपेश सावंत के अलावा फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी से भी लंबी पूछताछ की। इसके बाद सीबीआई की टीम फरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ सुशांत के बांद्रा स्थिति अपार्टमेंट पहुंची और वहां पर सीन रीक्रिएशन और डमी टेस्ट भी किया।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gpHf4a
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages