7 फरवरी को 'बिग बॉस 14' में होगी इन 6 लोगों की एंट्री! फिनाले से चंद दिन पहले पलटेगा सीन - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 5 February 2021

7 फरवरी को 'बिग बॉस 14' में होगी इन 6 लोगों की एंट्री! फिनाले से चंद दिन पहले पलटेगा सीन

'बिग बॉस 14' के फिनाले में सिर्फ चंद ही दिन बाकी हैं और मेकर्स ने पूरा सीन पलटने की जबरदस्त तैयारी कर ली है। जल्द ही फैमिली वीक शुरू हो रहा है, जिसमें कंटेस्टेंट्स के घरवाले और दोस्त उनके कनेक्शन बनकर एंट्री लेंगे। उनकी एंट्री से काफी बड़े ट्विस्ट आने वाले हैं। विंदू दारा सिंह जहां राखी सावंत के कनेक्शन बनकर बिग बॉस के घर में जा रहे हैं तो वहीं रुबीना दिलैक के लिए उनकी बहन ज्योतिका दिलैक जा रही हैं। वहीं राहुल वैद्य को सपॉर्ट करते तोशी सबरी पहुंचेंगे। दिशा परमार का इनकार, राहुल को सपॉर्ट करेंगे तोशी सबरी कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल को सपॉर्ट करने उनकी गर्लफ्रेंड दिशा परमार फैमिली वीक में एंट्री करेंगी, पर दिशा ने घर में जाने से इनकार कर दिया था। उन्होंने ट्विटर पर एक यूजर के जवाब में कहा था कि उनके जाने से राहुल का गेम कमजोर पड़ सकता है। कनेक्शन बनकर जाएंगे ये सिलेब्रिटीज इसी तरह अभिनव शुक्ला के लिए राहुल महाजन, अली गोनी के लिए जैस्मिन भसीन, अर्शी खान के लिए उनके भाई फरहान और निक्की तंबोली के लिए जान कुमार सानू का नाम सामने आ रहा है। 'द खबरी' के एक ट्वीट के मुताबिक, जान कुमार सानू बिग बॉस में निक्की को सपॉर्ट करने के लिए एंट्री लेंगे। पढ़ें: बदलेगा घरवालों का गेम अब इन लोगों की एंट्री से घर का माहौल और घरवालों का पूरा गेम बदल जाएगा क्योंकि ये सभी अपने-अपने कनेक्शन्स की खामियों को बताएंगे और उन्हें समझाएंगे कि कहां उनका गेम गलत जा रहा है और कहां सही। कौन उनके लिए घर के अंदर रियल है और कौन फेक। ज्योतिका और राहुल महाजन की एंट्री, राखी की आएगी शामत शामत तो राखी सावंत की आएगी क्योंकि बीते कुछ एपिसोड्स में राखी सावंत ने जिस तरह की हरकतें कीं, उनसे न सिर्फ लोगों का गुस्सा उन पर फूटा, बल्कि कई सिलेब्रिटीज ने भी सोशल मीडिया पर आलोचना की थी। राहुल महाजन से लेकर रुबीना की बहन ज्योतिका ने राखी को हद में रहने की सलाह दी। पढ़ें: राखी को लेकर यह है विंदू दारा सिंह का प्लान विंदू दारा सिंह घर के अंदर राखी का कनेक्शन बनकर जरूर जा रहे हैं, लेकिन उनका भी यही इरादा है कि वह राखी को समझाएंगे कि कहां और किस तरफ गलत जा रही हैं। 'स्पॉटबॉय' के साथ बातचीत में विंदू दारा सिंह ने कहा कि राखी को मालूम ही नहीं है कि उन्हें कहां लाइन खींचनी है और वही उनकी सबसे बड़ी प्रॉब्लम है। उनका अभिनव शुक्ला के लिए गेम काफी आगे निकल चुका है। उन्होंने यह भी कहा कि वह राखी को समझाने की पूरी कोशिश करेंगे, पर वह समझेंगी या नहीं, यह पता नहीं। क्वॉरंटीन में पारस छाबड़ा! 7 फरवरी को एंट्री वहीं बताया जा रहा है कि 'बिग बॉस 13' में नजर आए पारस छाबड़ा भी बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि वह देवोलीना भट्टाचार्जी का कनेक्शन बनकर जाएंगी, पर अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। ईटाइम्स टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पारस छाबड़ा चंडीगढ़ में थे, लेकिन शुक्रवार सुबह वह मुंबई आ गए। कोरोना की जांच किए जाने के बाद उन्हें क्वॉरंटीन किया जाएगा और फिर रविवार यानी 7 फरवरी को 'वीकेंड का वार' में वह अन्य लोगों के साथ बिग बॉस के घर में एंट्री करेंगे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3cIrW8x
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages