ऐक्टिंग से दूर है 'भाबीजी घर पर हैं!' के 'विभूति' आसिफ शेख की बेटी मरयम, देखिए तस्वीरें - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 4 February 2021

ऐक्टिंग से दूर है 'भाबीजी घर पर हैं!' के 'विभूति' आसिफ शेख की बेटी मरयम, देखिए तस्वीरें

पॉप्युलर टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं!' में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाकर जबरदस्त पॉप्युलैरिटी बटोरने वाले आसिफ शेख आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने करीब 3 दशक पहले बॉलिवुड फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। आज लोग उन्हें आसिफ शेख से ज्यादा 'विभूति नारायण मिश्रा' के नाम से जानते हैं। (Pics: Instagram@iaasifsheikhofficial)

'Bhabiji Ghar Par Hain!' fame Aasif Sheikh's daughter and family unseen pics: आज हम आपको 'भाबीजी घर पर हैं' के 'विभूति नारायण मिश्रा' यानी आसिफ शेख की फैमिली के बारे में बताने जा रहे हैं। अपनी कॉमिडी से सबको हंसाने वाले विभूति की एक बेटी और एक बेटा है। आइए बताते हैं कि वो क्या कर रहे हैं।


ऐक्टिंग से दूर है 'भाबीजी घर पर हैं!' के 'विभूति' आसिफ शेख की बेटी मरयम, देखिए तस्वीरें

पॉप्युलर टीवी शो 'भाबीजी घर पर हैं!' में विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाकर जबरदस्त पॉप्युलैरिटी बटोरने वाले आसिफ शेख आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने करीब 3 दशक पहले बॉलिवुड फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। आज लोग उन्हें आसिफ शेख से ज्यादा 'विभूति नारायण मिश्रा' के नाम से जानते हैं। (Pics: Instagram@iaasifsheikhofficial)



ऐक्टिंग में नहीं दिलचस्पी
ऐक्टिंग में नहीं दिलचस्पी

आसिफ शेख भले ही ऐक्टिंग के फील्ड में हैं, पर उनके बेटे और बेटी को ऐक्टिंग की दुनिया में कोई दिलचस्पी नहीं। वहीं उनकी पत्नी हाउसवाइफ हैं और घर संभालती हैं।



एक टैलंट कंपनी में मैनेजर हैं मरयम
एक टैलंट कंपनी में मैनेजर हैं मरयम

आसिफ ने बताया था कि उनकी बेटी मरयम एक टैलंट कंपनी में मैनेजर के रूप में काम करती है।



असिस्टेंट डायरेक्टर बनना चाहता है आसिफ का बेटा
असिस्टेंट डायरेक्टर बनना चाहता है आसिफ का बेटा

वहीं उनके बेटे अलीजाह का सपना डायरेक्टर बनने का है। उन्होंने डायरेक्टर माजिद मजीदी को भी असिस्ट किया था।



सक्सेस में परिवार का योगदान
सक्सेस में परिवार का योगदान

आसिफ शेख आज जहां भी हैं, उसके लिए अपने परिवार के सपॉर्ट को जिम्मेदार मानते हैं। करीब 33 साल पहले आसिफ शेख ने हिंदी फिल्मों से ऐक्टिंग की दुनिया में कदम रखे थे। उन्होंने हर तरह के छोटे-बड़े रोल निभाए। आज वह जहां भी और जिस भी मुकाम पर हैं, उसके पीछे उनके परिवार का बहुत बड़ा योगदान हैं।



परिवार को वक्त न दे पाने का मलाल
परिवार को वक्त न दे पाने का मलाल

कुछ साल पहले एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में आसिफ शेख ने बताया था कि टाइट शेड्यूल के कारण वह कई बार परिवार को वक्त तक नहीं दे पाते थे, पर उनकी फैमिली ने समझा और हमेशा साथ दिया।



बेटी मरयम के साथ आसिफ शेख
बेटी मरयम के साथ आसिफ शेख




from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2LnWktO
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages