न्यूज एंकर बनना चाहती थीं अदिति शर्मा, गुरु रंधावा ने पलटी किस्मत और बना दिया हिरोइन - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 5 February 2021

न्यूज एंकर बनना चाहती थीं अदिति शर्मा, गुरु रंधावा ने पलटी किस्मत और बना दिया हिरोइन

अदिति शर्मा इन दिनों एकता कपूर की नई सीरीज 'क्रैश' को लेकर चर्चा में हैं। वह एक अलग ही रोल में नजर आएंगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि अदिति शर्मा ने मात्र 2 साल की उम्र में ऐक्टिंग शुरू कर दी थी। उस वक्त उन्होंने एक शो किया था 'वी लव'। उसी वक्त से अदिति को ऐक्टिंग का चस्का लग गया था। (Pics: Instagram@officialaditisharma)

'Yehh Jadu Hai Jinn Ka!' fame Aditi Sharma stunning photos: 'ये जादू है जिन्न का' में रोशनी का किरदार निभाकर पॉप्युलर हुईं अदिति शर्मा कभी न्यूज एंकर बनना चाहती थीं, लेकिन गुरु रंधावा ने उनकी किस्मत ही पलट दी। जानें पूरी कहानी।


न्यूज एंकर बनना चाहती थीं अदिति शर्मा, गुरु रंधावा ने पलटी किस्मत और बना दिया हिरोइन

अदिति शर्मा इन दिनों एकता कपूर की नई सीरीज 'क्रैश' को लेकर चर्चा में हैं। वह एक अलग ही रोल में नजर आएंगी। आपको जानकर हैरानी होगी कि अदिति शर्मा ने मात्र 2 साल की उम्र में ऐक्टिंग शुरू कर दी थी। उस वक्त उन्होंने एक शो किया था 'वी लव'। उसी वक्त से अदिति को ऐक्टिंग का चस्का लग गया था। (Pics: Instagram@officialaditisharma)



न्यूज एंकर बनना चाहती थीं अदिति
न्यूज एंकर बनना चाहती थीं अदिति

हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में अदिति शर्मा ने बताया, 'बचपन से ही मुझे ऐक्टिंग का कीड़ा लग गया था। जब बड़ी हुई तो कैमरे के सामने खुद को देखने की तलब हुई। उसके लिए मैंने जर्नलिज्म का कोर्स भी किया। मैं न्यूज एंकर बनना चाहती थी ताकि कैमरे के सामने रह सकूं। उसी दौरान मैंने छोटे-छोटे विज्ञापनों में काम करना शुरू कर दिया था।'



गुरु रंधावा ने दिया ब्रेक, इस गाने से बदली किस्मत
गुरु रंधावा ने दिया ब्रेक, इस गाने से बदली किस्मत

अदिति ने आगे कहा, 'मुझे सबसे पहला ऐक्टिंग ब्रेक गुरु रंधावा के वीडियो सॉन्ग 'तारे' से मिला। मेरा एक दोस्त था जो आरजे था और गुरु रंधावा का इंटरव्यू कर रहा था। उसने मुझे गुरु रंधावा से मिलवाया क्योंकि मैं उनकी बहुत बड़ी फैन थी। मैंने तब गुरु से कहा कि मैं ऐक्ट्रेस बनना चाहती हूं।'



ऐसे पलट गई अदिति की किस्मत
ऐसे पलट गई अदिति की किस्मत

उस मुलाकात के दो दिन बाद अदिति शर्मा को गुरु रंधावा की टीम से फोन आया कि वह उन्हें अपने एक एल्बम का हिस्सा बनाना चाहते हैं। इसके बाद तो सब पलट गया।



जिस शो से रिजेक्ट की गईं, उसी में मिला रोल
जिस शो से रिजेक्ट की गईं, उसी में मिला रोल

2017 में अदिति ने गुरु रंधावा के म्यूजिक वीडियो में काम किया और फिर मुंबई आकर 'कलीरें' टीवी शो के लिए दोबारा ऑडिशन दिया।



2018 में टीवी डेब्यू
2018 में टीवी डेब्यू

अदिति ने 2018 में 'कलीरें' से डेब्यू किया और इसके बाद वह 'नागिन 3' और 'ये जादू है जिन्न का' जैसे टीवी शोज में दिखीं। आजकल वह ऑल्ट बालाजी की सीरीज 'क्रैश' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2YMxdns
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages