RIP Swami Om: स्वामी ओम पर लगे थे साइकल चोरी से लेकर हथियार रखने तक का आरोप, खूब हुई फजीहत - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 3 February 2021

RIP Swami Om: स्वामी ओम पर लगे थे साइकल चोरी से लेकर हथियार रखने तक का आरोप, खूब हुई फजीहत

'बिग बॉस 10' में नजर आ चुके स्वामी ओम के निधन की खबर है। बताया गया है कि वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और आज 3 फरवरी को उन्होंने अंतिम सांस ली। 'बिग बॉस' में आने के बाद से स्वामी ओम काफी विवादों में रहे। शो से निकलने के बाद भी उनपर साइकल चोरी से लेकर अलग-अलग तरह के आरोपों की खबरें आती रहीं। 'बिग बॉस 10' ने उन्हें कॉन्ट्रोवर्शल गुरु नाम दे दिया था। स्वामी ओम पर साइकल चोरी तक का आरोप लगा था। यहां तक कि अलग-अलग आरोपों में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था। 'बिग बॉस 10' खत्म होने के बाद खबर आई थी कि उन्हें दिल्ली के भजनपुरा इलाके से दिल्ली की इंटर स्टेट क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। ओम स्वामी पर साइकल चोरी, हथियार रखने और चोरी के मकसद से जबरन दूसरों के घर में घुसने का आरोप है। उनके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था। उन पर एक महिला चोरी के मकसद से जबरन घर में घुसने का आरोप भी लगा चुकी थीं। इसके अलावा स्वामी ओम पर हथियार रखने का भी आरोप भी लगाया गया था। उनके खिलाफ आर्म ऐक्ट, टाडा और अन्य कानून के तहत मामले दर्ज थे।ओम के छोटे भाई प्रमोद झा भी उनपर दिल्ली के लोधी कॉलोनी स्थित एक साइकल की दुकान का ताला तोड़कर 3 लोगों के साथ मिलकर 11 साइकल और कीमती सामान और कुछ जरूरी कागजात चोरी करने का आरोप लगा चुके थे। बता दें कि ओम के खिलाफ लोधी कॉलोनी थाने में दर्ज हुआ केस 2010 में क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर हो गया था। बता दें कि स्वामी ओम उस वक्त चर्चा में आए थे जब एक टीवी चैनल पर लोगों ने उन्हें एक महिला के साथ हाथापाई करते हुए देखा था। दरअसल यह शो एक लाइव शो था, जो राधे मां के मुद्दे पर बेस्ड था। स्वामी राधे मां की साइड ले रहे थे और जब शो की एक महिला गेस्ट ने इस बात का विरोध किया तो वह महिला के पर्सनल लाइफ को लेकर उटपटांग कहने लगे। गुस्से में महिला ने स्वामी पर हाथ उठाने की कोशिश की और पलटकर स्वामी उनसे हाथापाई करने लगे थे। Zee News को स्वामी ओम के निधन की खबर मिली है। स्वामी ओम के दोस्त मुकेश जैन के बेटे अर्जुन जैन ने यह जानकारी चैनल को दी और बताया कि 15 दिन पहले उन्हें पैरालाइसिस हुआ था और इसके बाद से उनकी हालत खराब चल रही थी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/39FVIJk
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages