र‍िमी सेन ने 6 साल बाद 'बिग बॉस' को लेकर किया खुलासा, बताया कौन लोग बनते हैं शो के विनर - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday 20 March 2021

र‍िमी सेन ने 6 साल बाद 'बिग बॉस' को लेकर किया खुलासा, बताया कौन लोग बनते हैं शो के विनर

'बागबान', (Baghban) 'धूम', (Dhoom) 'क्योंकि' (Kyonki), 'हंगामा' (Hungama), 'गरम मसाला' (Garam Masala), 'दीवाने हुए पागल' (Deewane Hue Pagal)और 'फिर हेरा फेरी' (Phir Hera Pheri) जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वालीं रिमी सेन (Rimi Sen) करीब 1 दशक से ऐक्टिंग की दुनिया से दूर हैं, लेकिन फैन्स आज भी उन्हें याद करते हैं। 2011 के बाद रिमी सेन कुछ सालों तक फिल्मों में नजर नहीं आईं और फिर 2015 में 'बिग बॉस 9' का हिस्सा बनीं।

किसी वक्त पर बॉलिवुड में तहलका मचाने वालीं रिमी सेन (Rimi Sen) 'बिग बॉस 9' (Bigg Boss 9) में नजर आई थीं और अब शो के 6 साल बाद उन्होंने इसे लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। (Pics: Instagram@subhamitra03)


र‍िमी सेन ने 6 साल बाद 'बिग बॉस' को लेकर किया खुलासा, बताया कौन लोग बनते हैं शो के विनर

'बागबान', (Baghban) 'धूम', (Dhoom) 'क्योंकि' (Kyonki), 'हंगामा' (Hungama), 'गरम मसाला' (Garam Masala), 'दीवाने हुए पागल' (Deewane Hue Pagal)और 'फिर हेरा फेरी' (Phir Hera Pheri) जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में देने वालीं रिमी सेन (Rimi Sen) करीब 1 दशक से ऐक्टिंग की दुनिया से दूर हैं, लेकिन फैन्स आज भी उन्हें याद करते हैं। 2011 के बाद रिमी सेन कुछ सालों तक फिल्मों में नजर नहीं आईं और फिर 2015 में 'बिग बॉस 9' का हिस्सा बनीं।



49 दिनों के लिए मिले सवा 2 करोड़ रुपये
49 दिनों के लिए मिले सवा 2 करोड़ रुपये

'बिग बॉस 9' में रिमी सेन करीब 49 दिनों तक रही थीं और फिर बेघर हो गई थीं। हाल ही दिए एक इंटरव्यू में रिमी सेन ने बिग बॉस को लेकर कुछ खुलासे किए और अपनी कमाई के बारे में भी बताया। 'स्पॉटबॉय' को दिए एक इंटरव्यू में रिमी सेन ने बताया कि उन्होंने 'बिग बॉस' सिर्फ पैसों के लिए किया था। वह बोलीं, 'देखिए जिंदगी में हम कुछ चीजें शोहरत और नाम पाने के लिए करते हैं और कुछ चीजें पैसों के लिए। मैंने 'बिग बॉस' पैसों के लिए किया था। उन्होंने मुझे 49 दिनों के लिए 2.25 करोड़ रुपये दिए थे। कोई भी इतनी बड़ी रकम इतने कम वक्त में नहीं कमा सकता।'



ऐसे लोग बनते हैं बिग बॉस के विनर
ऐसे लोग बनते हैं बिग बॉस के विनर

रिमी सेन ने आगे कहा, 'अकसर लोग बिग बॉस का असल कॉन्सेप्ट समझ नहीं पाते। यह शो सिर्फ लड़ाई-झगड़े करके चर्चा बटोरने या सिर्फ कॉन्टेंट देने के बारे में नहीं है। बल्कि यह शो आपकी छिपी हुई पर्सनैलिटी को बाहर निकलता है। हर किसी के अंदर एक खराब शख्स छिपा हुआ है, इसलिए उसको बाहर लाकर वो दिखाते हैं कि यह असल में ऐसा इंसान है। जब मुझे 'बिग बॉस' ऑफर हुआ तो इसका कॉन्सेप्ट बड़ा ही दिलचस्प लगा। वो लोग जान-बूझकर ऐसे टास्क बनाते हैं ताकि हमारी बुरी साइड सबके सामने निकलकर आए और वही एक चीज है, जिस पर पकड़ बनाए रखने की जरूरत होती है। जिन्हें वह कॉन्सेप्ट समझ आ जाता है, वो विनर बन जाते हैं।'



'बिग बॉस' में सिर्फ पैसों के लिए गई और अच्छा दिखना था'
'बिग बॉस' में सिर्फ पैसों के लिए गई और अच्छा दिखना था'

रिमी सेन ने फिर कहा कि बिग बॉस के घर के अंदर उन्होंने कुछ ऐसा किया ही नहीं, जिससे उनके बारे में लोगों का नजरिया बदलता। उन्होंने कहा कि वह जानती थीं कि शो में वह सिर्फ पैसों के लिए आई हैं और इसलिए उन्हें सिर्फ अच्छा ही दिखना था। ऐसा करने में वह कामयाब भी रहीं।



ऐक्टिंग छोड़ प्रड्यूसर बनीं रिमी, अब चाहती हैं वापसी
ऐक्टिंग छोड़ प्रड्यूसर बनीं रिमी, अब चाहती हैं वापसी

बता दें कि रिमी सेन ऐक्टिंग की दुनिया छोड़ने के बाद प्रड्यूसर बन गईं और 'बुधिया सिंह-बॉर्न टू रन' फिल्म प्रड्यूस की। अब करीब 10 साल बाद वह ऐक्टिंग में वापसी करना चाहती हैं।



रिमी ने सुभामित्रा सेन रख लिया था नाम
रिमी ने सुभामित्रा सेन रख लिया था नाम

प्रड्यूसर बनते ही रिमी सेन ने अपना नाम भी बदलकर सुभामित्रा सेन कर लिया था। रिमी का असली नाम भी यही है।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3vLVMQw
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages