संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। लगातार विरोध के बीच मुंबई की मझगांव अदालत (Mumbai Mazgaon Court Summons) ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt), संजय लीला भंसाली और फिल्म के राइटर को समन भेजा है और हाजिर होने के आदेश दिए हैं। मुंबई की एक चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने सभी को 21 मई को कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा है। दावा- मैं गंगूबाई का गोद लिया हुआ बेटा बीते दिनों फिल्म के विरोध में महाराष्ट्र विधानसभा में भी चर्चा हुई थी। कांग्रेस विधायक अमीन पटेल ने फिल्म के नाम का विरोध किया था। ताजा मामले में मजिस्ट्रेट ने यह समन क्रिमिनल मानहानि केस (Criminal Defamation Case) के तहत भेजा है। बाबू रावजी शाह नाम के एक शख्स ने मानहानि का यह केस दर्ज करवाया था। बाबू रावजी का दावा है कि वह गंगूबाई के गोद लिए हुए बेटे हैं। याचिकाकर्ता का कहना है कि फिल्म के कारण उनके परिवार की बदनामी हो रही है। 'झूठे तथ्यों पर आधारित है कहानी और किताब'बाबू रावजी का कहना है कि हुसैन जैदी (Hussain Zaidi) की किताब 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' (Mafia Queens of Mumbai) में लिखी बातें सच नहीं हैं। ऐसे में संजय लीला भंसाली ने झूठे तथ्यों को आधार बनाकर फिल्म का निर्माण किया है। ऐसे में उन्होंने फिल्म के निर्देशक के साथ ही उपन्यास के लेखक के खिलाफ भी मानहानि का दावा किया है। बाबू रावजी इससे पहले सेशंस कोर्ट भी गए थे। उन्होंने वहां फिल्म के प्रोमो और ट्रेलर पर रोक लगाने की मांग की थी। कोर्ट ने उनकी गुहार को खारिज करते हुए कहा कि ऐसा नहीं किया जा सकता है, क्योंकि किताब 2011 में रिलीज हुई थी और वह अब 2020 में शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। दिसंबर, 2020 में दर्ज करवाई थी शिकायत'आजतक' की रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट ने हालांकि यह बात जरूर मानी थी कि बाबू रावजी शाह और उनके परिवार को किताब और प्रोमो की वजह से मानसिक परेशानी से गुजरना पड़ा है। शाह ने इस बाबत 11 दिसंबर 2020 को नागपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत के बाद सभी आरोपियों को नोटिस भी जारी किया गया, लेकिन सिर्फ एक आरोपी ने इसका जवाब दिया था। नहीं दे पाए बेटे होने का सबूतदिलचस्प बात यह भी है कि बाबू रावजी शाह इस बात का कोई सबूत नहीं दे पाए थे कि वह वाकई गंगूबाई के गोद लिए हुए बेटे हैं। फिल्म के मेकर्स और लेखकों ने यह बात सामने रखी कि कैसे गंगूबाई की फैमिली के साथ कभी शाह को नहीं देखा गया है। सेशंस कोर्ट में अपनी दलील खारिज होने के बाद बाबू रावजी शाह ने क्रिमिनल ऐक्शन में फिल्म मेकर्स और लेखकों के खिला। मानहानि का मुकदमा दायर किया था। मुंबई में दोबार शुरू हुई शूटिंगइस बीच, संजय लीला भंसाली के कोविड-19 नेगेटिव (Bhansali Covid Negative) आने के बाद दोबारा मुंबई फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म का टीजर पहले ही आ चुका है, जिसे खूब पसंद किया गया है। फिल्म में आलिया भट्ट के साथ अजय देवगन (Ajay Devgn) और इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) भी नजर आएंगे। यह फिल्म 60 के दशक में मुंबई के काठियावाड़ इलाके में गंगूबाई के धमक की कहानी है। गंगूबाई कोठा चलाती थीं। वह उस दौर में मुंबई अंडरवर्ल्ड में भी अपनी साख रखती थीं। गंगूबाई मूल रूप से गुजरात की रहने वाली थीं, जिन्हें उनके पति ने 500 रुपये में कोठे पर बेच दिया था।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31jJUaF
via IFTTT
No comments:
Post a Comment