बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () अपने बोल्ड और ग्लैमरस किरदारों के लिए जानी जाती हैं। अब आहना ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो उनके लेटेस्ट फोटोशूट की हैं। इस फोटोशूट में आहना भारतीय महिला क्रिकेट टीम की मशहूर फास्ट बोलर () के रूप में नजर आ रही हैं। आहना के इस लुक में तस्वीरें शेयर करते ही वह सोशल मीडिया पर ट्रोल (Troll) होने लगी हैं क्योंकि मेकअप के जरिए उन्होंने अपना चेहरा सांवला किया हुआ है। आहना की शेयर किए हर फोटो में उनके साथ झूलन गोस्वामी नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आहना ने लिखा, 'नहीं, मैं कोई फिल्म प्रमोट नहीं कर रही हूं। यह केवल उस महिला के लिए सम्मान है जिनके साथ काफी वक्त बिताने और उनकी कहानी, कठिनाइयां और खेल के प्रति जुनून जानने के बाद उनकी सबसे ज्यादा सराहना करती हूं' आहना ने आगे लिखा, 'झूलन गोस्वामी को भारतीय महिला क्रिकेट टीम की साथी झूलन दी कहकर पुकारती हैं और उन्हें टीम में काफी सम्मान मिलता है। यह फोटो सीरीज मेरा उनके लिए सम्मान है। उम्मीद है कि एक ऐक्ट्रेस के तौर पर हम भी सभी स्टीरियोटाइप्स तोड़ेंगे और शानदार कहानियां सामने लाएंगे। झूलन गोस्वामी शुक्रिया आपकी कहानी के लिए और आपके भले के लिए हमेशा प्रार्थना करूंगी।' हालांकि इस पोस्ट पर आहना कुमरा को लोगों की काफी आलोचना झेलनी पड़ रही हैं क्योंकि उन्होंने अपना चेहरा सांवला किया हुआ है। एक यूजर ने लिखा, 'चेहरा काला दिखा कर आपने उनकी बेइज़्ज़ती की है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वाह, खुद को सांवला दिखाकर क्या सम्मान दिया है। आप 1 पर्सेंट भी उनके जैसी नहीं दिख रही हैं। इसलिए यह सम्मान नहीं बल्कि डायरेक्टर्स के लिए इन्विटेशन हैं कि उनपर एक फिल्म बनाएं और आपको उनका लीड किरदार निभाने का मौका दें या फिर आपक उनका केवल मजाक बना रही हैं।' देखें, यूजर्स के कुछ ऐसे ही कॉमेंट्स: हालांकि भले ही आहना कुमरा को ट्रोल किया गया हो मगर झूलन गोस्वामी ने उनकी तारीफ की है। झूलन ने इन तस्वीरों के कॉमेंट्स में लिखा, 'बहुत बढ़िया, ऐसे ही काम करती रहो।' वर्क फ्रंट की बात करें तो आहना पिछली बार ऑनलाइन सीरीज सैंडविच फॉरएवर में नजर आई थीं। इसके अलावा पिछले साल उनकी फिल्म खुदा हाफिज, मर्जी, रूल्स ऑफ द गेम्स और बेताल ऑनलाइन रिलीज की गई थीं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3lCdlOo
via IFTTT
No comments:
Post a Comment