बॉलिवुड के मशहूर राइटर और डायरेक्टर (Sagar Sarhadi) का सोमवार 22 मार्च 2021 की सुबह मुंबई में निधन () हो गया। वह 88 साल के थे। सागर सरहदी को हार्ट प्रॉब्लम के कारण मुंबई के एक हॉस्पिटल में आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था। सागर सरहदी को इससे पहले भी फरवरी 2018 में हार्ट अटैक के बाद इसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अपने लंबे करियर में सागर सरहदी ने 'नूरी', '', 'कभी कभी', 'सिलसिला', '', '' और '' जैसी शानदार फिल्मों की स्क्रिप्ट लिखी थी। सागर का असली नाम गंगा सागर तलवार था और उनका जन्म आज के पाकिस्तान के एबटाबाद में 1933 में हुआ था। वक्त के साथ सागर सरहदी का रुझान थिअटर की ओर हुआ और वह इप्टा से जुड़ गए। सागर के निधन पर बॉलिवुड सिलेब्स ने शोक व्यक्त किया है। सागर सरहदी ने ही रंगमंच की दुनिया में फारूख शेख और शबाना आजमी जैसे कलाकारों को मौका दिया था। हिंदी फिल्मों में स्क्रिप्ट राइटिंग में सागर सरहदी का नाम सबसे उम्दा लेखकों में लिया जाता था। उन्होंने स्मिता पाटिल, फारूख शेख और नसीरुद्दीन शाह के लीड किरदारों वाली फिल्म 'बाजार' का डायरेक्शन भी किया था। सागर सरहदी ने फिल्मों के अलावा कई कहानियां और नाटक भी लिखे थे।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3c7rSi0
via IFTTT
No comments:
Post a Comment