बॉलिवुड ऐक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) पर्दे पर भले ही विलन बनते हों, लेकिन वह असल जिंदगी में हीरो हैं। कोरोना संक्रमण के इस दौर में जब मजबूर मजदूरों को मदद की सबसे ज्यादा जरूरत थी, सोनू सूद मसीहा बनकर उभरे। उन्होंने साबित किया कि मदद के लिए पैसों की नहीं, हिम्मत की जरूरत होती है। सरकार पर नाकामी का ठीकरा फोड़ने की बजाय सोनू सूद ने खुद लाखों प्रसासियों को उनके घर पहुंचाया, यही नहीं अब वह उनके रोजगार की भी व्यवस्था कर रहे हैं। मंगलवार को सोनू सूद ने ट्विटर पर देश के अरबपतियों को आईना दिखाया है। () उन्होंने अमीरों को सबसे बड़ा गरीब बताया है। देश के अमीरों पर बरसे सोनू सूद सोनू सूद ने मंगलवार को सुबह 11:03 बजे ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'दुनिया में दो तरह के गरीब हैं एक जो हालातों से हैं। और दूसरे जो इन गरीबों की मदद नहीं कर पाए, यह दूसरे वाले पहले वालों से बड़े गरीब हैं।' सोनू सूद के इस ट्वीट को एक घंटे के भीरत 1200 से अधिक रीट्वीट्स मिल चुके हैं, जबकि 9600 से अधिक यूजर्स ने इसे लाइक किया है। ट्वीट पर कॉमेंट्स की बौछार हो रही है। कुछ ने की तारीफ, कुछ ने किया ट्रोल सोनू सूद के इस ट्वीट पर यूजर्स कई तरह के कॉमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा है, 'लेकिन हिंदुस्तान में आप जैसा सिर्फ एक ही अमीर है!!!' जबकि कुछ यूजर्स सोनू सूद को ट्रोल भी कर रहे हैं। ट्रोल करने वाले यूजर्स का कहना है कि मदद करना अच्छी बात है, लेकिन मदद के बाद उसका ढिंढोरा पीटना या ट्वीट करके बताना गलत है। 1 लाख लोगों को नौकरी देंगे सोनू सूदसोनू सूद ने बीते दिनों एक नया प्रयास शुरू किया है। उन्होंने घोषणा की है कि वह देश के 1 लाख प्रवासियों को रोजगार दिलाने में मदद करेंगे। इसके लिए उन्होंने एक प्लान भी बनाया है। सोनू सूद ने बीते करीब एक साल में न सिर्फ प्रवासियों को घर भेजा, बल्कि उन्होंने लोगों की पढ़ाई से लेकर इलाज और हर दूसरी जरूरी मदद की। अभी भी मदद की गुहार लगा रहे हैं लोग यह सोनू सूद के कर्मों का ही फल है कि लोग उन्हें 'मसीहा' बुलाने लगे हैं। देश में कहीं उनके नाम से मूर्ति बनाई गई है, तो कहीं सोनू सूद का नाम सुनते ही दुआओं में हाथ उठने लगते हैं। सोनू सूद के इस ताजा ट्वीट पर भी बहुत से लोग मदद की गुहार लगा रहे हैं। 'किसान' और 'पृथ्वीराज' में नजर आएंगे सोनू सूदवर्कफ्रंट की बात करें तो सोनू सूद जल्द ही 'किसान' फिल्म में नजर आएंगे। वह यशराज फिल्म्स की 'पृथ्वीराज' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। चंद्रप्रकाश द्विवेदी की इस फिल्म में अक्षय कुमार 'पृथ्वीराज चौहान' के किरदार में हैं। जबकि मानुषी छिल्लर इस फिल्म से बॉलिवुड डेब्यू कर रही हैं। सोनू सूद इसमें चंद बरदाई का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म पहले 13 नवंबर 2020 को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब यह फिल्म 5 नवंबर 2021 को रिलीज होगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3bO8er4
via IFTTT
No comments:
Post a Comment