बॉलिवुड ऐक्ट्रेस () की आने वाली फिल्म '' () का ट्रेलर उनके बर्थडे (23 मार्च) के दिन रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता (Jayalalithaa ) की बायॉपिक है। 'थलाइवी' से पहले जयललिता के जीवन (jayalalithaa Biopic) पर एक बेहतरीन वेब सीरीज बन चुकी है जिसका नाम 'क्वीन' (Queen) है। यह वेब सीरीज एमएक्स प्लेयर पर साल दिसंबर 2019 में रिलीज हुई थी और इसे काफी तारीफ मिली थी। सीरीज में ऐक्ट्रेस () ने लीड रोल निभाया था। 'क्वीन' में ऐसा क्या था खास? फ्री ओटीटी प्लैटफॉर्म एमएक्स प्लेयर की 11 एपिसोड वाली वेब सीरीज 'क्वीन' के बारे में कभी भी नहीं कहा गया था कि यह जयललिता की बायॉपिक है। इसे केवल सच्ची घटनाओं से प्रेरित बताया गया था। हालांकि पूरी वेब सीरीज को देखते हुए आपको पता चल जाता है कि यह पूरी तरह से नहीं तो काफी हद तक जयललिता की कहानी ही बता रही है। सीरीज में लीड रोल निभाने वाली राम्या कृष्णन के किरदार का नाम भी जयललिता या जया नहीं बल्कि शक्ति शेषाद्रि रखा गया था। इस सीरीज में राम्या कृष्णन की परफॉर्मेंस की काफी तारीफ हुई थी। चूंकि यह बायॉपिक नहीं थी, इसलिए इसमें राम्या के मेकअप के लिए किसी तरह के प्रॉस्थेटिक्स का भी इस्तेमाल नहीं किया गया था। बेहतरीन स्क्रिप्ट और चुस्त डायरेक्शन में बनी इस वेब सीरीज की पॉप्युलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि IMDb पर आज भी इसकी रेटिंग 8.9 है। सीरीज का डायरेक्शन गौतम वासुदेव मेनन और प्रसाद मुरुगेषन ने किया था। देखें, 'क्वीन' का धमाकेदार ट्रेलर: राम्या कृष्णन से होगी कंगना रनौत की तुलना? इस बात में कोई शक नहीं है कि ऐक्टिंग के लिए 4 बार नैशनल अवॉर्ड जीत चुकी कंगना रनौत एक बेहतरीन अदाकारा है। 'थलाइवी' के ट्रेलर में भी कंगना अपनी दमदार पर्सनैलिटी और डायलॉग डिलिवरी से काफी प्रभावित करती हैं। खासतौर पर पॉलिटिशन के तौर पर कंगना के डायलॉग्स जरूर सिनेमाघर में ऑडियंस को ताली बजाने पर मजबूर कर सकते हैं। मगर जब एक ही पॉलिटिकल हस्ती पर 2 फिल्में बनती हैं तो जाहिर सी बात है कि उनकी तुलना जरूर की जाएगी। वेब सीरीज 'क्वीन' हर लिहाज से बेहतरीन बन पड़ी थी। कहानी, डायलॉग्स, डायरेक्शन और ऐक्टिंग में इस सीरीज को तमिल के साथ ही हिंदी में भी काफी तारीफ मिली थी। कंगना की ऐक्टिंग की बात छोड़ दी जाए तो 'थलाइवी' का आकर्षित करना इसके स्क्रीनप्ले और डायरेक्शन पर काफी निर्भर होगा। वैसे इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि 'थलाइवी' 23 अप्रैल 2021 को रिलीज होने जा रही है। देखें, 'थलाइवी' का ट्रेलर: 'थलाइवी' के ट्रेलर में दिख रही हैं कुछ कमजोरियां फिल्म में कंगना के मेकअप में काफी प्रॉस्थेटिक्स का इस्तेमाल किया गया है जो बेहद अजीब लग रहा है। कंगना का गेटअप कहीं-कहीं काफी नकली लग रहा है। फिल्म के ट्रेलर से पता चलता है कि यह काफी नाटकीय होगी और इसमें जयललिता के जीवन के केवल पॉजिटिव्स दिखाकर एक हीरो के तौर पर स्थापित करने का प्रयास किया गया है। जयललिता के राजनीतिक जीवन में काफी विवाद भी रहे हैं शायद फिल्म में उनके बारे में कोई चर्चा नहीं मिलेगी। जयललिता पर आय से अधिक संपत्ति, साड़ियों, फुटवेअर और गहनों के करोड़ों के कलेक्शन और उनके अंधविश्वास से जुड़े किस्से शायद नहीं छुए गए हैं। फिर भी यह बायॉपिक है तो जाहिर सी बात है विवादित हिस्सों को दिखाने से बचा गया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3tZsJrl
via IFTTT
No comments:
Post a Comment