सोफी चौधरी (Sophie Choudry) ने इंस्टाग्राम पर अपनी बिकिनी फोटोज (Bikini Photo) शेयर की हैं। लेकिन इन तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने बारे में एक सच का भी खुलासा किया है। सोफी ने बताया कि जब पहली बार उन्हें बिकिनी पहनने (Bikini Body) कहा गया तो वह पागल सी हो गई थीं।
ऐक्ट्रेस, मॉडल, सिंगर और बेहतरीन डांसर। सोफी चौधरी (Sophie Choudry) पहली बार रीमिक्स गानों पर अपने धमाकेदार डांस के कारण चर्चा में आई थीं। वीजे रह चुकीं सोफी चौधरी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बिकिनी फोटोज (Sophie Choudry Bikini Photo) डाली हैं। लेकिन इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक 'सच' का भी सामना किया है। ब्रिटेन में पैदा हुई सोफी ने लिखा है कि उनके बारे में अधिकतर लोग यही सोचते हैं कि वह अपनी बॉडी (Bikini Body) को लेकर हमेशा से इतनी ही कॉन्फिडेंट नहीं थी। लेकिन ऐसा नहीं है। शुरुआती दिनों में जब उन्हें बिकिनी पहनने को कहा गया तो वह बिल्कुल भी सहज नहीं थीं।
'मुझे बिकिनी पहनने कहा तो मैं जैसे पागल हो गई'
साल 2000 में इंडस्ट्री का हिस्सा बनने वाली सोफी चौधरी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि वह अपनी बॉडी को लेकर बहुत असहज रहती थीं। इसकी एक बड़ी वजह यह थी कि उनके आसपास की सभी लड़कियां बहुत स्लिम थीं, जबकि सोफी की बॉडी में बहुत कर्व्स थे। वह लिखती हैं, 'बहुत से लोग सोचते हैं कि मैं हमेशा से इतनी बॉडी कॉन्फिडेंट थी। सच यह है कि जब एमटीवी के दिनों में मुझे ब्लैक बिकिनी पहनने को कहा गया तो इस सोच ने ही मुझे पागल कर दिया। मैं सबकुछ छोड़ने तक का मन बनाने लगी थी।'
कई साल बीत गए, तब समझ आई बात
सोफी आगे लिखती हैं, 'मुझे लगा कि मेरे आसपास सभी काफी स्लिम हैं, जबकि मेरी बॉडी में कर्व्स बहुत हैं। कमियां हैं और मेरा आत्मविश्वास सतही था। मुझे यह समझने में वर्षों लग गए कि खुद से प्यार करना कितना जरूरी है। अपने फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर काम करना और यह स्वीकार करना कि मेरे में सबसे अच्छी बात यह है कि मैं दूसरों से अलग हूं।'
आपकी कमियां ही आपकी खूबसूरती हैं
अपने अब तक अनुभव को शेयर करते हुए सोफी ने लिखा है, 'अब भी, कभी कभी मैं खुद को दूसरों के मुकाबले पहले से अधिक फिट, अधिक खुश और अधिक सुंदर महसूस करती हूं। हम में से कोई भी परफैक्ट नहीं है। हम सभी की अपनी कमियां हैं और असुरक्षा है, लेकिन खुद के लिए दयालु बनने की कोशिक कीजिए, आप देखेंगे कि कैसे आपकी कमियां आपको खूबसूरत लगने लगेंगी। सच कहूं तो परफैक्ट होना भी बोरिंग है।'
मैनचेस्टर में पैदा हुईं, 2000 में ऐसे शुरू हुआ सफर
इंग्लैंड के मैनचेस्टर में पैदा हुई सोफी जब लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई कर रही थीं, तभी उन्हें वीजे बनने का ऑफर मिला था। बाद में उन्होंने इंडियन क्लासिकल डांस की ट्रेनिंग ली और चार साल वेस्टर्न डांस फॉर्म्स भी सीखे। 1990 में इंग्लैंड में वीजे बनने वाली सोफी पर हिंदुस्तान की नजर 2000 में पड़ी। उन्होंने पॉप सिंगर के तौर पर फीमेल बैंड 'संसारा' की शुरुआत की और पहला गाना 'ये दिल सुन रहा है' लिखा और गाया।
2002 में आ गईं मुंबई
साल 2002 में सोफी मुंबई आ गईं। यहां वह एमटीवी इंडिया के लिए वीजे बनीं। सोफी को पॉप्युलैरिटी मिलने लगी। 2004 में 'बेबी लव' गाने पर धमाकेदार डांस और सिंगिंग ने सोफी को खूब शोहरत दी। 2005 में सोफी ने 'शादी नंबर-1' और 'प्यार के साइड इफेक्ट्स' जैसी फिल्मों से बॉलिवुड में कदम रखा। वह टीवी पर 2014 में 'झलक दिखला जा 7' में भी हिस्सा ले चुकी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3sddryu
via IFTTT
No comments:
Post a Comment