सांवले रंग (dark skin) और भारी शरीर के लिए लोगों के ताने (body shaming) और भद्दे कॉमेंट झेल चुकीं रेखा (Rekha) ने जिंदगी के हर कदम पर ठोकरें खाईं, लेकिन जब अति ही हो गई तो उन्हें खतरनाक कदम उठाना पड़ा।
'इन आंखों की मस्ती के, मस्ताने हजारों हैं...।' यह गाना जैसे ही दिमाग में गूंजता है तो आंखों के आगे रेखा (Rekha) का हसीन और खूबसूरत चेहरा आ जाता है। 66 साल की उम्र में ही रेखा आज ही हिरोइनों को मात दे रही हैं। आज भी उनकी खूबसूरती और जलवे उसी तरह कायम हैं जैसे 4 दशक पहले कायम थे।
भद्दे कॉमेंट करते, गंदे नामों से बुलाते
हालांकि एक वक्त ऐसा भी था जब रेखा का उनके सांवले रंग और भारी शरीर के कारण मजाक उड़ाया जाता था। लोग उन्हें भद्दे नामों से बुलाया करते थे। यूं समझ लीजिए कि जिंदगी के हर कदम पर उन्होंने खूब ठोकरें खाईं। बदनामी से लेकर प्यार में असफल होने पर ताने और उनकी बॉडी शेमिंग तक की गई। इसका जिक्र रेखा ने सिमी ग्रेवाल के टॉक शो 'Rendezvous with Simi Garewal' में किया था। (फोटो: Instagram@rekha_the_actress)
सांवले रंग के लिए सुनीं 'जली-कटी' बातें
रेखा का असली नाम भानुरेखा गणेशन है और उन्होंने मात्र 4 साल की छोटी सी उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। शुरुआत उन्होंने साउथ की फिल्मों से की थीं। चूंकि रेखा साउथ इंडियन थीं, इसलिए उन्हें हिंदी भी समझ नहीं आती थी। इस वजह से वह कई बार यह भी नहीं समझ पाती थीं कि कौन क्या बोल रहा है? लोग रेखा को हिंदी न आने के लिए ताने मारते तो कभी उनके भारी और थुलथुल शरीर व सांवले रंग का भी मजाक उड़ाते। (फोटो: Instagram@rekha_the_actress)
तब रेखा ने लिया सब बदलने का फैसला
कोई और होता तो शायद उस ट्रोलिंग और आलोचना की वजह से डिप्रेशन में चला जाता, लेकिन रेखा ने उसे एक गिफ्ट के रूप में स्वीकार किया और खुद पर काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने फैसला कर लिया था कि अब वह भी लोगों को फिट होकर दिखाएंगी और अपना लुक भी चेंज करेंगी। बस फिर क्या था, रेखा ने अपने डायट से लेकर फिटनेस और लुक तक में चेंज किया और सबको चौंका दिया। (फोटो: Instagram@rekha_the_actress)
खतरनाक कदम, पड़ सकते थे लेने के देने
हालांकि इसके लिए रेखा ने ऐसा कदम उठा लिया था, जो बहुत खतरनाक था और उन्हें लेने के देने पड़ सकते थे। पर किस्मत रेखा के साथ थी और सब ठीक रहा। रेखा ने सिमी ग्रेवाल के शो में बताया था, 'उन दिनों हम सारे गलत तरीके फॉलो करते थे। आज मैं जैसी हूं या जो भी फूड के बारे में जानती हूं, वह जानकारी उस वक्त नहीं थी। तब कई बार भूखी रही। कई महीने तो मैं सिर्फ इलायची वाला दूध पीकर ही रही तो कभी सिर्फ पॉपकॉर्न डायट ही फॉलो करती थी। देखा जाए तो मैं उस वक्त भूखी रहती थी ताकि खुद को मेनटेन रख सकूं।' (फोटो: Instagram@iconicrekha)
ढाई साल में रेखा ने बदली अपनी दुनिया
रेखा के ग्लैमरस ट्रांसफॉर्मेशन पर लोगों की नजर तब पड़ी, जब 1978 में 'घर' फिल्म रिलीज हुई थी। रेखा के बदले लुक को देख लोग हैरान थे। उन्हें लग रहा था कि रातोंरात ही रेखा कैसे इतनी खूबसूरत हो गईं और उनका लुक बदल गया? पर ऐसा नहीं था। रेखा ने बताया था कि उस बदलाव को लाने में उन्हें ढाई साल का वक्त लगा था। सोचिए जिस रेखा को कभी सांवले रंग के लिए चिढ़ाया जाता था और 'अगली डकलिंग' तक कहा जाता था, आज लोग उन्हें खूबसूरती की मिसाल के तौर पर देखते हैं। (फोटो: Instagram@iconicrekha)
काम आई अमिताभ की सलाह
वैसे एक इंटरव्यू में रेखा ने यह भी बताया था कि बाद में उन्होंने अमिताभ बच्चन की सलाह पर अपना लुक बदला। उन्हीं की दी सलाह पर रेखा ने योग करना शुरू किया और बाद में डायट में भी बदलाव किया। रेखा ने अमिताभ के साथ करीब 10 फिल्मों में काम किया था। प्रफेशनल के अलावा पर्सनल लाइफ में भी रेखा का अमिताभ संग रिश्ता काफी चर्चाओं में रहा था। (फोटो: Instagram)
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3tQzBa8
via IFTTT
No comments:
Post a Comment