
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) फिल्मी दुनिया के सबसे क्यूट और चर्चित कपल्स में से एक हैं। दोनों की 2017 में एक-दूसरे से मुलाकात हुई और फिर कुछ वक्त तक डेटिंग करने के बाद उन्होंने 1 दिसंबर 2018 को जोधपुर में शादी कर ली। शादी के बाद से ही फैंस कपल से गुड न्यूज का इंतजार कर रहे हैं लेकिन दोनों की ओर से इस बारे में कुछ भी कन्फर्म नहीं किया गया। हाल ही में प्रियंका ने बताया कि कपल कब फैमिली शुरू करने की प्लानिंग करेगा। प्रियंका ने कई पहलुओं पर की बात बॉलिवुड (Bollywood) और हॉलिवुड (Hollywood) के कई सारे प्रॉजेक्ट्स में बिजी प्रियंका ने हाल ही में ओप्रा विन्फ्री (Oprah Winfrey) को दिए एक इंटरव्यू के दौरान पति निक के साथ अपनी जिंदगी के अलग-अलग पहलुओं पर बात की। परिवार शुरू करने के सवाल पर प्रियंका ने कहा, 'आपको मालूम है, आप भगवान को हंसाना चाहते हैं और उसे अपनी योजनाएं बताना चाहते हैं और मैं वह नहीं हूं जो उन योजनाओं को बनाती हूं।' प्रियंका बोलीं- जब सही समय होगा, तब होगा प्रियंका ने आगे कहा, 'हां, यह जरूर है कि जब सही समय होगा, तब यह होगा। यह कुछ ऐसा है जो हम जरूर चाहते हैं।' वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब प्रियंका से परिवार शुरू करने के बारे में पूछा गया हो। इससे पहले भी कई इंटरव्यूज में प्रियंका ने कहा है कि वह कई बच्चे चाहती हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3r4gQyo
via IFTTT
No comments:
Post a Comment