अपनी घोषणा के बाद से ही ओम राउत के डायरेक्शन में बन रही फिल्म '' (Adipurursh) काफी चर्चा में है। फिल्म में भगवान राम के किरदार में सुपरस्टार () नजर आएंगे जबकि सीता के किरदार में () और रावण के किरदार में () नजर आएंगे। अब अपने सीता के किरदार के बारे में पहली बार कृति सैनन ने बात की है और कहा है कि इस किरदार को लेकर वह काफी प्रेशर में हैं। कृति सैनन ने एक न्यूज पोर्टल से बात करते हुए कहा कि वह खुद को काफी खुशनसीब और सम्मानित महसूस कर रही हैं कि उन्हें सीता जैसा ऐतिहासिक किरदार निभाने का मौका दिया गया। उन्होंने कहा कि इस किरदार को लेकर वह काफी दबाव में हैं क्योंकि इस किरदार लोगों की धार्मिक भावनाएं जुड़ी हुई हैं और उनका बहुत ज्यादा ख्याल रखना पड़ेगा। वैसे कृति इससे पहले आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'पानीपत' में ऐतिहासिक किरदार निभा चुकी हैं। इस बारे में उन्होंने कहा कि जब कोई ऐसा किरदार निभाना होता है जो आज के समय पर आधारित नहीं तो बॉडी लैंग्वेज और डायलॉग डिलिवरी का काफी ध्यान रखना होता है। कृति को लगता है कि डायरेक्टर ओम राउत इस काम को बेहतरी से सिखा सकते हैं इसलिए वह इतनी परेशान नहीं हैं। कृति ने कहा कि वह पहली बार एक ऐसी फिल्म में काम करने जा रही हैं जिसमें क्रोमा और विजुअल इफेक्ट्स का भरपूर इस्तेमाल किया जाएगा। यह फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बन रही हैं इसलिए कृति को तेलुगू लैंग्वेज पर भी काम करना होगा। बता दें कि 'आदिपुरुष' को तेलुगू के साथ ही हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज किया जाएगा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3smvzGg
via IFTTT
No comments:
Post a Comment