
6 साल पहले रिमी सेन (Rimi Sen) जब बिग बॉस (Bigg Boss) के घर से बाहर निकली थीं तो कई बड़े खुलासे किए थे। तब उन्होंने बिग बॉस के घर को जेल तक बता दिया था। (Pics: Instagram@subhamitra03)

हाल ही दिए एक इंटरव्यू में रिमी सेन (Rimi Sen) ने 'बिग बॉस' (Bigg Boss) को लेकर खुलासा किया कि वह 49 दिनों तक घर में रही थीं और इसके लिए उन्हें सवा दो करोड़ रुपये (fees for Bigg Boss) मिले थे। साथ ही उन्होंने बताया था कि कौन लोग शो के विनर बनते हैं। रिमी सेन ने 6 साल पहले भी कई खुलासे किए थे। जब वह 49 दिन बाद बिग बॉस के घर से बेघर हुईं तो रिमी ने कहा था कि बाहर आकर उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे जेल से बाहर आ गई हों।
'लग रहा है जैसे जेल से बाहर आ गई'

एक न्यूज पोर्टल को दिए इंटरव्यू में रिमी सेन ने कहा था, 'कितना अच्छा लग रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे जेल से बाहर आ गई हूं। ये जो 2-3 हफ्ते मैंने बिग बॉस के घर में बिताए उन्होंने मुझे रिश्तों के साथ-साथ लाइफ में मेरी आजादी की वैल्यू भी सिखा दी। अब मुझे बाहर बर्तन भी नहीं धोने पड़ेंगे जैसे बिग बॉस के घर में धोती थी।'
रिमी से परेशान थे घरवाले और सलमान!

रिमी सेन को 'बिग बॉस 9' की सबसे 'इरिटेटिंग' और 'कुछ न करने वाली' कंटेस्टेंट के तौर पर देखा जाता था। घरवाले भी सब उनके इस एटिट्यूड से परेशान थे। यहां तक कि होस्ट सलमान खान ने भी कई बार रिमी सेन की क्लास लगाई थी और उन्हें समझाने की कोशिश की थी।
शादी और बच्चों को लेकर यह बोली थीं रिमी सेन

रिमी सेन ने बिग बॉस के घर में सिर्फ अपने बर्ताव के कारण ही सुर्खियां नहीं बटोरीं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी बोली गईं कुछ बातों ने लोगों को हैरान किया था। रिमी ने 'बिग बॉस 9' के एक एपिसोड में को-कंटेस्टेंट्स मंदाना करीमी और युविका चौधरी से बात करते हुए कहा था कि वह शादी नहीं करेंगी क्योंकि इसके लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं। अगर शादी कर भी लो तो बच्चे करने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता
एक बार रिलेशन में रहीं रिमी सेन, आज भी सिंगल

शादी और बच्चों की बात आने पर रिमी ने अपनी लव लाइफ के बारे में भी बताया था। उन्होंने कहा था कि वह एक बार रिलेशनशिप में रह चुकी हैं और फिलहाल दोबारा प्यार या शादी के मूड में नहीं हैं। बता दें कि रिमी सेन ने अब तक भी शादी नहीं की है और वह सिंगल लाइफ ही जी रही हैं।
इसलिए छोड़ी थीं फिल्में

रिमी ने डायरेक्शन में हाथ आजमाने के लिए ऐक्टिंग छोड़ थी। हालांकि बाद में वह प्रड्यूसर बन गईं और 2016 में आई फिल्म 'बुधिया सिंह-बॉर्न टू रन' प्रड्यूस की थी। अब वह फिर से ऐक्टिंग में कमबैक करना चाहती हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2OVSaLp
via IFTTT
No comments:
Post a Comment