पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस सबा बुखारी (Saba Bukhari) ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच (Casting Couch) के हादसों का खुलासा किया है। ऐक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें रोल के बदले डायरेक्टर ने साथ सोने के लिए कहा था। यह एक बार नहीं, कई बार हुआ है।
पाकिस्तानी टीवी (Pakistani Actress) ऐक्ट्रेस सबा बुखारी (Saba Bukhari) ने अपने मुल्क के उस काले सच का पर्दाफाश किया है, जिससे बॉलिवुड से लेकर हॉलिवुड तक में तहलका मचा हुआ है। ऐक्ट्रेसेज के साथ होने वाले यौन शोषण को लेकर तमाम तरह की मुहिम चली, 'मी टू' (Me Too) जैसा आंदोलन भी हुआ, लेकिन यह वो स्याह सच है जिसकी जड़ें अभी भी इतनी मजबूत हैं कि इसकी जद में जाने कितनी हसीनाओं का करियर और जीवन तबाह हो रहा है। सबा बुखारी ने खुलासा किया है कि एक लड़की होने के नाते उन्हें लॉलीवुड यानी पाकिस्तान की फिल्म इंडस्ट्री में कितना कुछ झेलना पड़ा है।
इंस्टाग्राम और इंटरव्यू में किया खुलासा
टीवी सीरियल 'दिल ना उम्मीद ही सही' से नाम कमाने वाली सबा बुखारी ने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच (Casting Couch) के उन किस्सों को साझा किया है, जिसे सुनकर आपकी भी रूह कांप उठेगी। सबा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के अलावा 'बीबीसी उर्दू' को एक इंटरव्यू भी दिया है। जिसमें उन्होंने खुलासा किया है कि कैसे महज एक रोल के लिए फिल्ममेकर ने साफ शब्दों में कहा कि यदि रोल चाहिए तो साथ में सोना पड़ेगा।
'मुझे रोल मिल गया था, फिर मुझे एक फोन आया...'
इंटरव्यू में सबा बुखारी ने कहा, 'मुझे रोल मिल गया था। लेकिन रोल मिलने के बाद उन्होंने मुझे फोन किया और कहा कि रोल तो आपका हो गया है, लेकिन हम आपको अच्छा किरदार और पेमेंट तभी देंगे जब आप कॉम्प्रमाइज करेंगी।'
'आपको साथ में सोना पड़ेगा'
ऐक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मुझे लगा कि इन्हें बदले में पैसे चाहिए। मैंने कहा कि हां, अगर आपको पैसे चाहिए तो आप रख लीजिए मतलब। लेकिन उन्होंने फिर कहा कि नहीं... आपको अच्छे किरदार और अच्छे पैसे के लिए मेरे साथ सोना पड़ेगा।'
कई डायरेक्टर्स ने की ऐसी ही बातें
सबा कहती हैं कि यह सुनने के बाद उनके पैरों तले से जैसे जमीन खिसक गई। सबा ने फौरन उस फोन कॉल को डिसकनेक्ट कर दिया। सबा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं था। अलग-अलग मौकों पर अलग-अलग लोगों ने उनसे बेहूदा बातें कीं। यह सबकुछ ऐसा था, जिसने एक ऐक्ट्रेस और उससे भी अधिक एक लड़की होने के नाते उन्हें अंदर तक तोड़ दिया।
'लोगों ने सपोर्ट किया, अच्छा लग रहा है'
सबा कहती हैं, 'पहले तो इंस्टाग्राम पर मेरी रीच ज्यादा नहीं थी। लेकिन मेरे उस पोस्ट के बाद मुझे काफी सपोर्ट मिला। मुझे समझ नहीं आ रहा था कि लोग मुझे कैसे सपोर्ट कर रहे हैं। लेकिन मैं खुश हूं। किसी ने मुझसे कहा था कि काम मिलने के लिए सोशल मीडिया पर ऐक्टिव रहना जरूरी है। ताकि पता चल सके कि आप जिंदा हो।'
'तुम गुड गर्ल हो, हम तुम्हें काम क्यों दे'
सबा ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, 'उसने मुझसे कहा- तुम में इतना कॉन्फिडेंस तो है नहीं कि तुम इस मीडिया में आगे जा सको। उसने कहा- मसला ये है कि तुम गुड गर्ल हो और इस फील्ड में गुड गर्ल नहीं चलती। उसने मुझसे कहा- ऐसा कैसे हो सकता है कि किसी ने तुम पर अटेम्प्ट नहीं किया हो। उनसे कहा- हम तुम्हें काम क्यों दे और पैसे भी दें जबकि यहां लड़कियां काम के लिए सोने को तैयार हैं। यह सारी बातें मुझे अलग-अलग लोगों और डायरेक्र्ट्स ने कही हैं। इन सब ने मेरे सपनों को और मुझे अंदर तक तोड़ दिया।'
पाकिस्तान में भी हो चुके हैं प्रदर्शन
पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में भी कास्टिंग काउच कोई नई बात नहीं है। 'मी टू' मूवमेंट को लेकर पाकिस्तान में भी खूब प्रदर्शन हुए हैं। माहिरा खान से लेकर आयेशा ओमार तक कई सिलेब्रिटीज ने इसके खिलाफ प्रदर्शन किया। आयेशा ने तो तो एक इंटरव्यू में यह भी कहा कि उनके साथ जब ऐसा हुआ था तो वह कई साल तक चुप रहीं। लेकिन फिर उन्हें हिम्मत मिली और उन्होंने अपने साथ हुई घटना को दुनिया के सामने रखा।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31mokCs
via IFTTT
No comments:
Post a Comment