Box Office पर Godzilla vs Kong ने मचाया धमाल, Mumbai Saga पहले हफ्ते में पस्‍त - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, 26 March 2021

Box Office पर Godzilla vs Kong ने मचाया धमाल, Mumbai Saga पहले हफ्ते में पस्‍त

बॉक्‍स ऑफिस पर कोराना की मार बहुत भारी पड़ी है। 'मुंबई सागा' () ने अपने पहले हफ्ते में निराश किया है। गुरुवार को रिलीज के 7वें दिन फिल्‍म ने अब तक सबसे कम कमाई की है। बुधवार को जहां फिल्‍म ने 90 लाख रुपये का बिजनेस किया था, वहीं गुरुवार को फिल्‍म ने सिर्फ 83 लाख रुपये का कारोबार किया है। जबकि दूसरी ओर, हॉलिवुड रिलीज 'गॉडजिला वर्सेज कॉन्‍ग' () ने गुरुवार को अपनी कमाई से चौंका दिया। इस फिल्‍म ने दो दिनों में ही 11.80 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है। दूसरे दिन 'गॉडजिला वर्सेज कॉन्‍ग' ने कमाए 5.40 करोड़ रुपये 'गॉडजिला वर्सेज कॉन्‍ग' ने बुधवार को पहले दिन 6.40 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जबकि गुरुवार को इस हॉलिवुड साइंटिफिक फिक्‍शन ने 5.40 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। (Godzilla vs Kong Box Office Day 2) फिल्‍म को हिंदी मार्केट खासकर मुंबई में खासा नुकसान हुआ है। कोरोना संक्रमण के कारण इस फिल्‍म की कमाई पर भी असर पड़ा है। लेकिन यह भी बात है कि फिल्‍म हालिया बॉलिवुड रिलीज 'रूही' से लेकर 'मुंबई सागा' तक से बेहतर बिजनस कर रही है। 'साइना' पहले दिन कमा सकती है 3 करोड़ रुपये शुक्रवार को बॉक्‍स ऑफिस पर परिणीति चोपड़ा की 'साइना' () रिलीज हुई है। ऐसे में इसका असर 'मुंबई सागा', 'गॉडजिला वर्सेज कॉन्‍ग' और 'रूही' तीनों फिल्‍मों की कमाई पर पड़ेगा। अमोल गुप्‍ते की यह फिल्‍म बैडमिंटन स्‍टार साइना नेहवाल की बायॉपिक है। यह फिल्‍म को लेकर जिस तरह की चर्चा है, उम्‍मीद यही है कि यह फिल्‍म शुक्रवार को अपने ओपनिंग डे कम से कम 3 करोड़ रुपये तक का बिजनेस कर लेगी। जबकि वीकेंड पर कमाई बढ़कर 5-6 करोड़ रुपये भी हो सकती है। 'गॉडजिला वर्सेज कॉन्‍ग' ने जगाई है उम्‍मीदें'गॉडजिला वर्सेज कॉन्‍ग' की एक और खास बात यह है कि इस फिल्‍म में कोई स्‍टार अपील नहीं है। यानी कि फिल्‍म से कोई बड़ा स्‍टार जुड़ा हुआ नहीं है। बावजूद इसके फिल्‍म ने अपनी ब्रांडिंग के कारण तगड़ा कारोबार किया है। दो दिनों में 11.80 करोड़ रुपये कमाकर फिल्‍म ने आस जगाई है कि बॉक्‍स ऑफिस पर यह आगे और बेहतर कमाई कर सकती है। 'मुंबई सागा' ने 7 दिन में कमाए 13.43 करोड़ रुपये दूसरी ओर, 'मुंबई सागा' ने 7 दिनों में यानी अपने पहले हफ्ते में कुल 13.43 करोड़ रुपये का बिजनेस (Mumbai Saga First Week Collection) किया है। फिल्‍म की कमाई जिस तरह से घटी है, यह चौंकाने वाली बात है क्‍योंकि फिल्‍म को क्रिटिक्‍स से लेकर दर्शकों तक ने सराहा है। फिल्‍म ने अपने ओपनिंग डे पर भी पिछली बॉक्‍स ऑफिस रिलीज 'रूही' से कम बिजनेस किया था। 'रूही' ने ओपनिंग डे पर जहां 3.06 करोड़ रुपये कमाए थे, वहीं 'मुंबई सागा' ने पहले दिन 2.82 करोड़ रुपये का ही बिजनेस किया था। विदेशों में कैसी रही 'मुंबई सागा' की कमाई'मुंबई सागा' ने ओवरसीज मार्केट (Mumbai Saga Overseas Box Office) में ठीक-ठाक बिजनेस किया है। फिल्‍म ने यूएई में पहले हफ्ते में 1.45 करोड़ रुपये कमाए हैं। जबकि ऑस्‍ट्रेलिया में इसने 72.47 लाख का कारोबार किया है। न्‍यूजीलैंड में 19.17 लाख रुपये की कमाई हुई और फिजी में 5.10 लाख की। पहले हफ्ते में ऐसी रही 'मुंबई सागा' की कमाईशुक्रवार, पहला दिन - 2.82 करोड़ रुपये शनिवार, दूसरा दिन - 2.40 करोड़ रुपये रविवार, तीसरा दिन - 3.52 करोड़ रुपये सोमवार, चौथा दिन - 1.49 करोड़ रुपये मंगलवार, पांचवां दिन - 1.47 करोड़ रुपये बुधवार, छठा दिन - 90 लाख रुपये गुरुवार, सातवां दिन - 83 लाख रुपये 'रूही' ने गुरुवार को कमाए 32 लाख, कुल कमाई 22 करोड़ 'मुंबई सागा' और 'गॉडजिला वर्सेज कॉन्‍ग' के बीच 'रूही' () का बिजनेस अभी भी धीमी रफ्तार से जारी है। इस फिल्‍म ने अपने दूसरे हफ्ते में कुल 22 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। 'रूही' ने गुरुवार को 32 लाख रुपये की कमाई की है, जबकि इसने बुधवार को 36 लाख रुपये कमाए थे।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/31lL9WO
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages