Emraan Hashmi Birthday: इमरान की दादी भी थीं टॉप की ऐक्‍ट्रेस, ये है परिवार की पूरी कुंडली - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, 24 March 2021

Emraan Hashmi Birthday: इमरान की दादी भी थीं टॉप की ऐक्‍ट्रेस, ये है परिवार की पूरी कुंडली

इमरान हाशमी 24 मार्च को अपना जन्‍मदिन (Emraan Hashmi Birthday) मना रहे हैं। वह 41 साल के हो गए हैं। सिनेमा की दुनिया में 'सी‍रियल किसर' के तौर पर महशूर इमरान पर्दे पर अब गंभीर किरदारों में भी गजब की छाप छोड़ते हैं। हाल ही उनकी फिल्‍म 'मुंबई सागा' के भी उनके रोल को काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन क्‍या आपको पता है कि इमरान हाशमी की दादी भी 1950 के दशक में एक महशूर ऐक्‍ट्रेस थीं। उनकी दादी 'पूर्ण‍िमा' (Purnima Das Varma) के नाम से पर्दे पर मशहूर थीं। यह वह दौर था, जब इमरान की दादी ने अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) के साथ भी फिल्‍मों में काम किया था। दिलचस्‍प है कि इमरान खुद भी अब 'चेहरे' में अमिताभ के साथ स्‍क्रीन शेयर करने वाले हैं।

इमरान हाशमी की फैमिली के बारे में आप कितना जानते हैं? वह महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) के भांजे हैं। लेकिन क्‍या आपको पता है कि इमरान की दादी (Emraan Hashmi Grand Mother) भी टॉप की ऐक्‍ट्रेस थीं? जन्‍मदिन (Emraan Hashmi Birthday) पर आइए जानते हैं इमरान हाशमी के परिवार की पूरी कुंडली।


Emraan Hashmi Birthday: इमरान की दादी भी थीं टॉप की ऐक्‍ट्रेस, ये है परिवार की पूरी कुंडली

इमरान हाशमी 24 मार्च को अपना जन्‍मदिन (Emraan Hashmi Birthday) मना रहे हैं। वह 41 साल के हो गए हैं। सिनेमा की दुनिया में 'सी‍रियल किसर' के तौर पर महशूर इमरान पर्दे पर अब गंभीर किरदारों में भी गजब की छाप छोड़ते हैं। हाल ही उनकी फिल्‍म 'मुंबई सागा' के भी उनके रोल को काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन क्‍या आपको पता है कि इमरान हाशमी की दादी भी 1950 के दशक में एक महशूर ऐक्‍ट्रेस थीं। उनकी दादी 'पूर्ण‍िमा' (Purnima Das Varma) के नाम से पर्दे पर मशहूर थीं। यह वह दौर था, जब इमरान की दादी ने अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) के साथ भी फिल्‍मों में काम किया था। दिलचस्‍प है कि इमरान खुद भी अब 'चेहरे' में अमिताभ के साथ स्‍क्रीन शेयर करने वाले हैं।



जंजीर में अमिताभ की मां बनी थीं पूर्ण‍िमा
जंजीर में अमिताभ की मां बनी थीं पूर्ण‍िमा

साल 2019 में जब 'चेहरे' के लिए इमरान ने पहली बार अमिताभ बच्‍चन के साथ शॉट दिया, तो उन्‍हें अपनी दादी की याद आ गई। 1973 में आई अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) की फिल्‍म 'जंजीर' में भी इमरान की दादी पूर्ण‍िमा दास वर्मा ने छोटा सा रोल प्‍ले किया था। वह अमिताभ की मां किरदार में थीं। इमरान ने खुद इस बात का जिक्र अपने एक ट्वीट में किया।



विभाजन के बाद पाकिस्‍तान चले गए दादा
विभाजन के बाद पाकिस्‍तान चले गए दादा

इमरान हाशमी के पिता सैयद अनवर हाशमी मूल रूप से बिजनसमैन थे, लेकिन उन्‍होंने भी 1968 में फिल्‍म 'बहारों की मंजिल' में काम किया था। इमरान की मां महेराह हाशमी होममेकर थीं। इमरान के दादा जी सैयद शौकत हाशमी देश के विभाजन के बाद पाकिस्‍तान चले गए। लेकिन उनकी दादी पूर्ण‍िमा ने हिंदुस्‍तान में ही रहने का फैसला किया। इमरान की दादी का असली नाम मेहरबानो मोहम्‍मद अली था।



मेहरबानो ने भगवान दास से कर दी शादी
मेहरबानो ने भगवान दास से कर दी शादी

दादी मेहरबानो मोहम्‍मद अली ने बाद में प्रड्यूसर-डायरेक्‍टर भगवान दास वर्मा से शादी कर ली और उनका नाम पूर्ण‍िमा से पूर्ण‍िमा दास वर्मा हो गया। पूर्ण‍िमा की बहन श‍िरिन मोहम्‍मद अली थीं, जो महेश भट्ट और मुकेश भट्ट की मां हैं। इस लिहाज से महेश और मुकेश भट्ट इमरान हाशमी के मामा हैं। इमरान हाशमी का मोहित सूरी से भी रिश्‍ता है। मोहित उनके भाई हैं।



जन्‍मदिन पर दादी को किया था याद
जन्‍मदिन पर दादी को किया था याद

साल 2019 की 2 मार्च को इमरान हाशमी ने अपनी दादी के जन्‍मदिन पर भी एक पोस्‍ट किया था। इंस्‍टाग्राम के इस पोस्‍ट में उनकी दादी के साथ राजेश खन्‍ना (Rajesh Khanna) नजर आ रहे हैं। इमरान ने लिखा, 'आज मेरी दादी का 86वां जन्‍मदिन है। उन्‍होंने कुछ 100 फिल्‍मों में काम किया था। 1950 से 1991 तक। उनकी आख‍िरी फिल्‍म महेश भट्ट की 'नाम' थी, इसमें वह संजय दत्त की दादी के रोल में थीं।'



महेश भट्ट बोले- आंटी परिवार की पहली स्‍टार
महेश भट्ट बोले- आंटी परिवार की पहली स्‍टार

महेश भट्ट ने भी 2019 में ट्विटर पर पूर्ण‍िमा की एक तस्‍वीर के पोस्‍ट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, 'मेरी आंटी पूर्ण‍िमा हमारी बड़ी सी फिल्‍म फैमिली की पहली स्‍टार थीं। यूनियन पार्क और पाली हिल इलाके की उनकी यादें आज भी जेहन में हैं।'



पूर्ण‍िमा ने दीं कई सुपरहिट फिल्‍में
पूर्ण‍िमा ने दीं कई सुपरहिट फिल्‍में

पूर्ण‍िमा ने 50 के दशक में कई बड़ी फिल्‍मों में काम किया और सुपरस्‍टार का दर्जा पाया था। उनकी फिल्‍में 'पतंग', 'जोगन', 'बादल', 'सगाई', 'जाल' और 'औरत' को खूब पसंद किया गया था।



मनमोहन देसाई से भी जुड़े तार
मनमोहन देसाई से भी जुड़े तार

दिलचस्‍प बात है कि पूर्ण‍िमा के पिता की विरासत भी कहीं न कहीं फिल्‍मी दुनिया से जुड़ी हुई है। आईएमडीबी की रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्ण‍िमा और श‍िरिन के पिता का नाम राम शेषाद्री अयंगर था। वह मनमोहन देसाई के अकाउंटेंट थे। पूर्ण‍िमा की मां मुसलमान थीं और वह लखनऊ से ताल्‍लकु रखती थीं।



अब भाई-बहन की पीढ़ी कर रही कमाल
अब भाई-बहन की पीढ़ी कर रही कमाल

कुल मिलाकर पुरानी पीढ़‍ि के रिश्‍तेदारों की यही कड़ी इमरान हाशमी को महेश भट्ट का भांजा, मोहित सूरी (Mohit Suri), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) का भाई बनाती हैं। अब जब तय है कि रणबीर कपूर आलिया भट्ट से शादी करने वाले हैं तो इमरान का रिश्‍ता अब कपूर परिवार से भी जुड़ जाएगा।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3fmyZFx
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages