Grammy Awards 2021: बियोंसे और टेलर स्‍विफ्ट ने रचा इतिहास, टूटे कई रेकॉर्ड्स - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday 14 March 2021

Grammy Awards 2021: बियोंसे और टेलर स्‍विफ्ट ने रचा इतिहास, टूटे कई रेकॉर्ड्स

ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 (Grammy Awards 2021) की घोषणा हो गई हैं। पॉप सिंगर बियोंसे (Beyoncé) और टेलर स्‍व‍िफ्ट (Taylor Swift) ने अवॉर्ड शो में इतिहास रच दिया है। दोनों फीमेल सिंगर्स ने पुराने रेकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। 31 साल की टेलर स्‍वि‍फ्ट जहां पहली ऐसी महिला सिंगर बन गई हैं, जिन्‍हें तीन बार बेस्‍ट एल्‍बम का अवॉर्ड मिला है। जबकि बियोंसे ने साबित किया है कि उनके जैसा कोई नहीं है। 39 साल की बियोंसे ने 28वां ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है और इस तरह वह सबसे ज्‍यादा ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वालीं सिंगर बन गई हैं। टेलर स्‍व‍िफ्ट के 'folklore' को बेस्‍ट एल्‍बम का अवॉर्डटेलर स्‍व‍िफ्ट के एल्‍बम 'folklore' को ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 में बेस्‍ट एल्‍बम का अवॉर्ड मिला है। सिंगर ने इसके लिए अपने सभी फैन्‍स का शुक्रिया अदा किया है। इससे पहले टेलर स्‍व‍िफ्ट के 'Fearless' और '1989' को भी बेस्‍ट एल्‍बम का ग्रैमी अवॉर्ड्स मिल चुका है। बियोंसे ने तोड़ा एलिसन क्राउस का रेकॉर्डदूसरी ओर, बियोंसे ने एलिसन क्राउस (Alison Krauss) के रेकॉर्ड को तोड़ दिया है। अपना 28वां ग्रैमी अवॉर्ड जीतते ही बियोंसे सबसे ज्‍यादा ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वालीं महिला सिंगर बन गई हैं। बेयोंसे ने रविवार को अपना 28वां ग्रैमी जीता, जिसमें 'ब्लैक परेड' (Black Parade) के लिए बेस्‍ट आर एंड बी परफॉर्मेंस, 'ब्राउन स्किन गर्ल' (Brown Skin Girl) के लिए बेस्‍ट म्‍यूजिक वीडियो और 'सैवेज' (Savage) के लिए बेस्‍ट रैप परफॉर्मेंस शामिल है। इसमें बियोंसे साथ मेगन थी स्टालियन भी शामिल हैं। बियोंसे बोलीं- मैंने आर्टिस्‍ट के तौर पर अपना काम कियाइस खास मौके पर अवॉर्ड लेते हुए अपनी स्‍पीच में बियोंसे ने कहा, 'एक कलाकार के तौर पर मुझे लगता है कि यह मेरा काम है और सभी का यह काम है कि हम मौजदूा समय और हालात के हिसाब से गाने बनाएं। हम सभी एक मुश्‍क‍िल दौर से गुजर रहे हैं।' मेगन स्‍टेलियन ने भी बनाया रेकॉर्डबियोंसे और टेलर स्‍व‍िफ्ट के अलावा मेगन थी स्‍टेलियन (Megan Thee Stallion) ने भी रेकॉर्ड बनाया है। उन्‍हें तीन अवॉर्ड्स मिले हैं और इसलिए तरह वह पहली महिला रैपर भी बन गई हैं, जिन्‍हें बेस्‍ट रैप सॉन्‍ग का अवॉर्ड मिला है। बियोंसे को मिले थे सबसे ज्‍यादा नॉमिनेशनइस बार ग्रैमी अवॉर्ड्स 2021 में बियोंसे को सबसे ज्‍यादा 9 नॉमिनेशंस मिले थे। सेरेमनी में बियोंसे ने तो परफॉर्म नहीं किया, लेकिन टेलर स्‍व‍िफ्ट 'Cardigan' और 'August' के साथ ही 'Willow' गाने पर शानदार परफॉर्मेंस दी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2PUNPYS
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages