अब LG होंगे दिल्‍ली के 'सरताज'! राज्‍यसभा में पारित बिल पर स्‍वरा भास्‍कर का फूटा गुस्‍सा - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 25 March 2021

अब LG होंगे दिल्‍ली के 'सरताज'! राज्‍यसभा में पारित बिल पर स्‍वरा भास्‍कर का फूटा गुस्‍सा

राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की सरकार और एलजी (LG) के बीच सत्ता को लेकर लंबे समय से लड़ाई चल रही है। दिल्‍ली का सरताज कौन हो, इसकी लड़ाई में बुधवार को राज्‍यसभा में जीएनसीटीडी बिल पास हो गया। GNCTD यानी Government of National Capital Territory of Delhi (Ammendment) Bill के पास होने पर स्‍वरा भास्‍कर () ने प्रतिक्रिया दी है। स्‍वरा ने ट्विटर पर इसको लेकर रिएक्‍ट किया है, जो चर्चा में है। दोनों सदनों में‍ बिल पास, अब राष्‍ट्रपति देंगे मंजूरीदिल्ली राष्ट्रीय राज्य क्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक 2021 बिल को पहले ही लोकसभा में मंजूरी मिल चुकी है। अब राज्‍यसभा से पारित होने के बाद इसे राष्‍ट्रपति के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। बिल के जरिए अब दिल्ली में निर्वाचित सरकार के बदले लेफ्टिनेंट गवर्नर को ज्यादा शक्तियां दी गई हैं। अरविंद केजरीवाल की सरकार इस बिल के ख‍िलाफ रही है। साथ संसद में भी विपक्षी पार्टियां बिल के विरोध में ही नजर आईं। स्‍वरा बोलीं- मैंने अनिल बैजल के लिए वोट नहीं किया बॉलिवुड ऐक्‍ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने अपने ट्वीट में निर्वाचित यानी जनता द्वारा चुनी गई सरकार का समर्थन किया है। स्‍वरा ने केजरीवाल सरकार के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने एलजी अनिल बैजल (Anil Baijal) को वोट नहीं दिया।' अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर स्‍वरा भास्‍कर का यह ट्वीट चर्चा में है। इस ट्वीट को दो घंटों में 1700 से अध‍िक रीट्वीट्स मिल चुके हैं, जबकि 11 हजार से अध‍िक यूजर्स ने इसे लाइक किया है। बिल पास हुआ तो भड़के सीएम केजरीवालगौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी इस बिल से खासे नाराज हैं। उन्‍होंने ट्विटर पर लिखा, 'राज्यसभा ने जीएनसीटीडी संशोधन बिल पारित कर दिया। यह लोकतंत्र के लिए दुखद दिन है। हम जनता की ताकत की बहाली के लिए अपना संघर्ष जारी रखेंगे। जो कोई भी बाधाएं आएं। हम अपना अच्छा काम जारी रखेंगे। काम न तो रुकेगा और न ही धीमा होगा।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2QuFsDG
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages