Ripped Jeans: तीरथ सिंह रावत पर भड़कीं जया बच्‍चन, कहा- CM को शोभा नहीं देते ऐसे बयान - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday 18 March 2021

Ripped Jeans: तीरथ सिंह रावत पर भड़कीं जया बच्‍चन, कहा- CM को शोभा नहीं देते ऐसे बयान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) के बयान की अब हर तरफ से निंदा हो रही है। महिलाओं के रिप्‍ड जींस पहनने पर उनके विचार को लोग गलत ठहरा रहे हैं। इस मामले पर अमिताभ बच्‍चन (Amitabh Bachchan) की नातिन नव्‍या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) ने जवाब दिया था और अब उनकी नानी, ऐक्‍ट्रेस और राज्‍यसभा सांसद जया बच्‍चन (Jaya Bachchan) का रिऐक्‍शन आया है। जया बच्‍चन ने कहा, 'ऐसे बयान एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देते हैं। जो इस पोस्ट पर बैठे हैं, उन्हें कोई भी बयान देने से पहले सोचना चाहिए, फिर बयान देना चाहिए। आप आज के जमाने में ऐसे बयान दे रहे हैं। अब क्या आप किसी का कल्चर कपड़ों से डिसाइड करेंगे। यह एक घटिया सोच है जो महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों को बढ़ावा देती है।' गुल पनाग ने अपने अंदाज में दिया जवाब जया बच्चन के अलावा ऐक्‍ट्रेस गुल पनाग (Gul Panag) ने भी सीएम तीरथ सिंह रावत को अपने अंदाज में जवाब दिया है। उन्‍होंने इंस्टाग्राम पर बेटी के साथ अपनी एक तस्‍वीर शेयर की जिसमें वह रिप्ड जींस पहने दिख रही हैं। फोटो में गुल की बेटी ने भी जींस टॉप पहन रखा है। इसे शेयर करते हुए उन्‍होंने #RippedJeansTwitter लिखा। नव्‍या ने क्‍या कहा था? नव्‍या ने इंस्‍टाग्राम स्‍टोरीज में लिखा था, 'WTF, हमारे कपड़े बदलने से पहले अपनी सोच बदलिए। यही नहीं, नव्या ने इसके बाद अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें वह रिप्ड जींस पहने दिख रही थीं। इसके साथ उन्‍होंने लिखा, 'मैं अपनी रिप्ड जींस पहनूंगी और इसे गर्व के साथ पहनूंगी।' क्‍या था उत्‍तराखंड के सीएम का बयान? देहरादून में एक वर्कशॉप के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा था, 'रिप्ड जींस हमारे समाज के टूटने का मार्ग प्रशस्त कर रही है। इससे हम बच्चों को बुरे उदाहरण दे रहे हैं जो उन्हें नशीले पदार्थों के सेवन की और लेकर जाते हैं।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3rZLoT8
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages