Roohi Box Office Prediction: पहले दिन क‍ितना कमाएगी 'रूही', सालभर बाद क्‍या लौटेगी रौनक? - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday 10 March 2021

Roohi Box Office Prediction: पहले दिन क‍ितना कमाएगी 'रूही', सालभर बाद क्‍या लौटेगी रौनक?

जान्‍हवी कपूर (Janhvi Kapoor), राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और वरुण शर्मा (Varun Sharma) की 'रूही' (Roohi) गुरुवार 11 मार्च को थ‍िएटर्स में रिलीज हो गई है। लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के बीच यह पहला मौका है, जब थ‍िएटर्स में 100 फीसदी सीटों पर बुकिंग की छूट के बाद कोई बड़ी फिल्‍म रिलीज हुई है। जाहिर है कि ऐसे में फिल्‍ममेकर्स से लेकर स्‍टार्स और यहां तक कि सिनेमाघर के मालिकों को भी खुशखबरी का इंतजार है। लेकिन क्‍या 'रूही' यह कमाल दिखा पाएगी? पहले दिन बॉक्‍स ऑफिस पर रूही कितनी कमाई करेगी () और क्‍या सालभर बाद फिर से सिनेमाघरों में रौनक लौटेगी? आइए समझते हैं कि दिग्‍गजों का अनुमान क्‍या कहता है। ठीक एक साल पहले आई थी अंग्रेजी मीडियमय‍ह दिलचस्‍प है कि एक साल पूर्व लॉकडाउन की घोषणा से ठीक पहले 13 मार्च को इरफान की 'अंग्रेजी मीडियम' रिलीज हुई थी। यह फिल्‍म भी दिनेश विजान की ही थी और अब एक साल बाद 'रूही' के प्रड्यूसर भी दिनेश विजान हैं। तब 'अंग्रेजी मीडियम' ने ओपनिंग डे पर 4.03 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। 'सूरज पर मंगल भारी' की लाइफटाइम कमाई थी 4 करोड़गौर करने वाली बात यह भी है कि लॉकडाउन के बाद जब थ‍िएटर्स खुले तो मनोज वाजपेयी और दिलजीत दोसांझ की 'सूरज पर मंगल भारी' रिलीज हुई थी। इस फिल्‍म की लाइफटाइम कमाई 4 करोड़ रुपये रही। लेकिन अभी के हालात दूसरे हैं। 'रूही' की स्‍टारकास्‍ट बड़ी है। फिल्‍म 1000 से अध‍िक स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हो रही है। फिल्‍म को लेकर दर्शकों में बज भी अच्‍छा है और सबसे बड़ी बात कि थ‍िएटर्स में 100% सीटों की बुकिंग भी शुरू हो गई है। मूवी रिव्‍यू: 'स्‍त्री' ने पहले दिन कमाए थे 7 करोड़ रुपये'रूही' साल 2018 में रिलीज हुई 'स्‍त्री' का अगला पड़ाव है। हॉरर-कॉमेडी जॉनर में 'स्‍त्री' ने बड़ी सफलता हासिल की थी। इस फिल्‍म ने तब ओपनिंग डे पर 7 करोड़ रुपये की कमाई की थी। फिल्‍म को अच्‍छे रिव्‍यूज भी मिले थे। 'रूही' को भी ठीक-ठाक रिव्‍यूज मिल रहे हैं। फिल्‍म के ट्रेलर और 'पनघट' से लेकर 'नदियों पार' गाने को भी बढ़‍िया रेस्‍पॉन्‍स मिला है। लेकिन यहां एक बात और गौर करने वाली है कि 'रूही' अध‍िकतर मल्‍टीप्‍लेक्‍सेज में ही रिलीज हो रही है। सिंगल स्‍क्रीन थ‍िएटर्स अभी भी कोविड-19 की मार झेलकर उबरे नहीं हैं। ओपनिंग डे पर 3-3.5 करोड़ कमा सकती है 'रूही'रूही के कलेक्‍शन पर एक और चीज बड़ा असर डालेगी। महाराष्‍ट्र का गणि‍त। दरअसल, महाराष्‍ट्र में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। जबकि हिंदी फिल्‍मों को लेकर महाराष्‍ट्र बड़ा बाजार है। इसका असर भी 'रूही' के कलेक्‍शन पर पड़ेगा। कुल मिलाकर जो शुरुआत रुझान आ रहे हैं, उसके मुताबिक 'रूही' ओपनिंग डे पर 3 करोड़ से 3.5 करोड़ का बिजनस कर सकती है। महाश‍िवरात्र‍ि की छुट्टी और वीकेंड गुरुवार को कई राज्‍यों में महाश‍िवरात्रि‍ की छुट्टी है। वर्क फ्रॉम होम भी चल रहा है। ऐसे में यह देखना दिचलस्‍प होगा कि लोग घर से निकलकर थ‍िएटर पहुंचते हैं या नहीं। वैसे तो जिंदगी अब न्‍यू नॉर्मल में रफ्तार पकड़ चुकी है, लेकिन थ‍िएटर जाने से अभी भी लोग कतरा रहे हैं। ऐसे में यदि 'रूही' पहले वीकेंड तक भी रफ्तार पकड़ ले तो यह फिल्‍म और सिनेमा जगत दोनों के लिए आशा की किरण होगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/38q94YT
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages