Thalaivi Pics: 32 साल पहले जयललिता संग हुआ था हादसा, कंगना रनौत ने ताजा किया वो दर्दनाक मंजर - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 25 March 2021

Thalaivi Pics: 32 साल पहले जयललिता संग हुआ था हादसा, कंगना रनौत ने ताजा किया वो दर्दनाक मंजर

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana ranaut) की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तब से लगातार चर्चा में बना हुआ है। फिल्म के ट्रेलर में कंगना रनौत की दमदार अदाकारी और मजबूत डायलॉग्स ने लोगों का ध्यान खींचा है। बताते चलें कि यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता (J Jayalalithaa) के जीवन की कहानी है।

तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता (J Jayalalithaa) के जीवन की कहानी दिखाने वाली कंगना रनौत (Kangana ranaut) की फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तब से लगातार चर्चा में बना हुआ है।


Thalaivi Pics: 32 साल पहले जयललिता संग हुआ था हादसा, कंगना रनौत ने ताजा किया वो दर्दनाक मंजर

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana ranaut) की अपकमिंग फिल्म 'थलाइवी' (Thalaivi) का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है, तब से लगातार चर्चा में बना हुआ है। फिल्म के ट्रेलर में कंगना रनौत की दमदार अदाकारी और मजबूत डायलॉग्स ने लोगों का ध्यान खींचा है। बताते चलें कि यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता (J Jayalalithaa) के जीवन की कहानी है।



साल 1989 में हुआ था जयललिता पर हमला
साल 1989 में हुआ था जयललिता पर हमला

अपने जमाने की बेहतरीन ऐक्ट्रेस और तमिलनाडु की कायापलट करने वाली सशक्त राजनेता दिवंगत जयललिता के जीवन पर बनी फिल्म 'थलाइवी' में जयललिता पर हमले का एक सीन दिखाया गया है। 32 साल पहले आज ही दिन यानी 25 मार्च 1989 को तमिलनाडु विधानसभा में जयललिता पर इस हमले की हर जगह कड़ी निंदा हुई थी।



जयललिता के लिए दर्द भरा था 25 मार्च का दिन
जयललिता के लिए दर्द भरा था 25 मार्च का दिन

जयललिता पर हुआ ये हमला एक महिला लीडर पर नहीं बल्कि उसके स्वाभिमान और आस्तित्व पर हुआ था। ये हमला तमिलनाडु की राजनीति पर नही बल्कि भारतीय संविधान पर भी आघात था। 25 मार्च का दिन नारी के अपमान और उस पर हुए आघात का साक्षी है।



फिल्म थलाइवी ने ताजा किया खौफनाक मंजर
फिल्म थलाइवी ने ताजा किया खौफनाक मंजर

जयललिता ने जो दर्द अपनी जनता की भलाई के लिए सहा था। कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' में इस दर्द को दृशाया गया है। फिल्म में कंगना रनौत की ये तस्वीरें 32 साल पुराने खौफनाक मंजर की याद दिला रही हैं।



फिल्म में जयललिता की ऐतिहासिक जीत की अमरगाथा
फिल्म में जयललिता की ऐतिहासिक जीत की अमरगाथा

फिल्म 'थलाइवी' दिवंगत जयललिता के हर दर्द, साहस, संघर्ष, अभिमान और ऐतिहासिक जीत की अमरगाथा हैं, जिसे पूरा देश 23 अप्रैल 2021 को देखेगा। बता दें कि कंगना रनौत की इस फिल्म का डायरेक्शन एएल विजय ने किया है।



कंगना को चौथी बार मिला बेस्ट ऐक्ट्रेस का नैशनल अवॉर्ड
कंगना को चौथी बार मिला बेस्ट ऐक्ट्रेस का नैशनल अवॉर्ड

कंगना रनौत को हाल ही में उनकी फिल्म 'पंगा' और 'मणिकर्णिका' के लिए बेस्ट ऐक्ट्रेस का नैशनल अवॉर्ड मिला था। उनको यह अवॉर्ड चौथी बार मिला है। कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिल्म 'थलाइवी' के अलावा वह 'तेजस' और 'धाकड़' जैसे फिल्मों में भी काम करती दिखाई देंगी।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3fhuTOG
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages