पॉप्युलर कॉमिडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले करीब 13 सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है। 'जेठालाल' से लेकर 'दयाबेन', 'सुंदरलाल', 'चंपक चाचा', 'भिड़े' और 'बबीता जी' जैसे लगभग सभी किरदार लोगों के मन में बस गए हैं। आलम यह है कि इस शो में काम करने वाले ऐक्टर्स को अब दर्शक उनके रील नाम से ज्यादा पहचानते हैं। अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। यह पॉप्युलर शो जल्द ही एनिमेटेड वर्जन में दस्तक देने जा रहा है, जिसका प्रोमो भी रिलीज कर दिया गया है। यानी शो के सभी कैरेक्टर्स अब कार्टून फॉर्म में दिखेंगे, जिसके बाद ठहाकों का सिलसिला और भी धमाकेदार व मजेदार होगा। फैन्स तो प्रोमो देखकर ही काफी एक्साइटेड हो गए हैं। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' का एनिमेटेड वर्जन अप्रैल में Sony Yay चैनल पर टेलिकास्ट किया जाएगा। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' साल 2008 में टेलिकास्ट किया गया था और यह अब तक 3 हजार से भी ज्यादा एपिसोड पूरे कर चुका है। असित कुमार मोदी का यह शो टीवी के इतिहास में सबसे अधिक समय तक चलने वाले शोज में से एक है। शो में दिलीप जोशी जेठालाल का रोल निभा रहे हैं, जबकि अमित भट्ट जेठालाल के पिता के रोल में हैं। वहीं दयाबेन का रोल दिशा वकानी निभा रही थीं। पढ़ें: 2017 में दिशा वकानी ने प्रेग्नेंसी के कारण 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' से ब्रेक ले लिया था और फिर वापसी नहीं की। हालांकि काफी वक्त से मेकर्स दिशा वकानी से बात कर रहे थे कि वह शो में वापसी कर लें, पर बात नहीं बन पाई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा वकानी ने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3skVWw8
via IFTTT
No comments:
Post a Comment