![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82701028/photo-82701028.jpg)
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और अमृता सिंह (Amrita Singh) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने भले ही अभी बॉलिवुड डेब्यू ना किया हो लेकिन इंटरनेट पर वह काफी चर्चा में रहते हैं। जैसे ही उनकी कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर आती है, फैंस उस पर कॉमेंट करने लगते हैं या उनके गुड लुक्स की तुलना पिता सैफ से करते हैं। हालांकि, इस बार लोगों ने इब्राहिम की तस्वीर में कुछ ऐसा नोटिस किया जो कि सभी का ध्यान खींच रहा है। हाल ही में वह घर से बाहर निकले और इस दौरान वह ब्लू जर्सी, शॉर्ट्स, स्पॉर्ट्स शूज और मास्क के साथ नजर आए। सोशल मीडिया यूजर्स हुए डिस्ट्रैक्ट इब्राहिम फुटबॉल गेम के लिए पूरी तरह से फिट और चार्ज दिखे मगर उनके पैरों ने सोशल मीडिया यूजर्स को डिस्ट्रैक्ट कर दिया। लोग उनके कमजोर से दिखने वाले बेहद सफेद पैरों पर कॉमेंट करने लगे। लोगों के आए ऐसे कॉमेंट्स एक यूजर ने लिखा, 'इब्राहिम के पैरों को क्या हो गया?' एक दूसरे यूजर ने इसे 'चिकन लेग' तक बता दिया। वहीं, तमाम यूजर्स कन्फ्यूज हो गए कि जब शहर में लॉकडाउन है तो वह कैसे बाहर निकल गए। आप भी देखें इब्राहिम की तस्वीर जिसे लेकर लोग चिंता जाहिर कर रहे हैं- सारा ने शेयर की थी तस्वीर इससे पहले इब्राहिम की बहन सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने भाई के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए सभी को ईद की मुबारकबाद दी थी। यह तस्वीर दोनों हालिया कश्मीर वकेशन की थी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ooGwFX
via IFTTT
No comments:
Post a Comment