![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/82678189/photo-82678189.jpg)
राहुल वैद्य () इस वक्त केप टाउन में 'खतरों के खिलाड़ी 11' () की शूटिंग कर रहे हैं। कुछ वक्त पहले वह गर्लफ्रेंड दिशा परमार (Disha Parmar) के साथ 'मधाण्या' (Madhanya song) गाना लेकर आए थे, जो ब्लॉकबस्टर रहा। अब फैन्स को उनके अगले धमाके का इंतजार है। ऐसा लग रहा है कि राहुल वैद्य ने वह धमाका कर भी दिया है। राहुल वैद्य (Rahul Vaidya Instagram) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रश्मि देसाई () के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं और साथ में लिखा है कि ब्यूटीफुल रश्मि देसाई के साथ जल्द ही कुछ ब्यूटीफुल आने वाला है। पढ़ें: राहुल और रश्मि को साथ देख फैन्स हुए क्रेजी ऐसा लग रहा है कि राहुल वैद्य, रश्मि देसाई के साथ एक म्यूजिक वीडियो () में नजर आने वाले हैं और ये तस्वीरें उसी म्यूजिक वीडियो की झलक हैं। फैन्स भी इन तस्वीरों को देख खूब ऐक्साइटेड हो गए हैं और दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री की दिल खोलकर तारीफें कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'दोनों मेरे फेवरिट हैं। बस इंतजार नहीं होता।' वहीं कई फैन्स ने उन्हें 'क्यूटेस्ट कपल' बता दिया। रश्मि देसाई ने भी राहुल वैद्य के साथ वाली ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम (Rashami Desai Instagram) पर शेयर की हैं और बताया है कि कल यानी 17 मई को कुछ स्पेशल रिलीज होने वाला है। रश्मि देसाई ने लिखा है, 'कल बहुत खास दिन है, लेकिन इस पल को जीना मत भूल जाना। उम्मीद है आप सबको पसंद आया।'
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3yhkNnW
via IFTTT
No comments:
Post a Comment