लारा दत्ता ही नहीं, इन 11 स्‍टार्स के मेकओवर ने भी चकरा दिया था दिमाग, पहचानना हो गया था मुश्‍क‍िल - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday 4 August 2021

लारा दत्ता ही नहीं, इन 11 स्‍टार्स के मेकओवर ने भी चकरा दिया था दिमाग, पहचानना हो गया था मुश्‍क‍िल

'कहते हैं मेहनत इतनी खामोशी से करो की कामयाबी शोर मचा दे।' जी हां, आज हम उन बॉलिवुड सुपरस्टार्स और उनकी फिल्मों के बारे में बात करेंगे। जिन्होंने फिल्मों में अपने किरदार में जान डालने के लिए इतनी जी तोड़ मेहनत की कि वह हमेशा के लिए यादगार बन गई। अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' में 'पक्षी राजन' का किरदार, फिल्म 'बेल बॉटम' में लारा दत्ता का इंदिरा गांधी का किरदार, फिल्म संजू में रणबीर कपूर का संजू बाबा का किरदार, 'चाची 420' में कमल हासन का किरदार इनके अलावा कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने फिल्म में अपनी किरदारों के लिए किसी भी हद तक चले गए, जिसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। आज हम 11 स्‍टार्स की फिल्मों का जिक्र करेंगे जिसमें सिलेब्स का जबरदस्त मेकओवर देखकर फैन्स का दिमाग भी चकरा गया था।

अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' में 'पक्षी राजन' का किरदार, फिल्म 'बेल बॉटम' में लारा दत्ता का इंदिरा गांधी का किरदार, फिल्म संजू में रणबीर कपूर का संजू बाबा का किरदार, 'चाची 420' में कमल हासन सहित इन 11 स्‍टार्स के मेकओवर ने चकरा दिया था फैन्स का दिमाग, पहचानना हो गया था मुश्‍क‍िल।


लारा दत्ता ही नहीं, इन 11 स्‍टार्स के मेकओवर ने भी चकरा दिया था दिमाग, पहचानना हो गया था मुश्‍क‍िल

'कहते हैं मेहनत इतनी खामोशी से करो की कामयाबी शोर मचा दे।' जी हां, आज हम उन बॉलिवुड सुपरस्टार्स और उनकी फिल्मों के बारे में बात करेंगे। जिन्होंने फिल्मों में अपने किरदार में जान डालने के लिए इतनी जी तोड़ मेहनत की कि वह हमेशा के लिए यादगार बन गई। अक्षय कुमार की फिल्म '2.0' में 'पक्षी राजन' का किरदार, फिल्म 'बेल बॉटम' में लारा दत्ता का इंदिरा गांधी का किरदार, फिल्म संजू में रणबीर कपूर का संजू बाबा का किरदार, 'चाची 420' में कमल हासन का किरदार इनके अलावा कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्होंने फिल्म में अपनी किरदारों के लिए किसी भी हद तक चले गए, जिसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। आज हम 11 स्‍टार्स की फिल्मों का जिक्र करेंगे जिसमें सिलेब्स का जबरदस्त मेकओवर देखकर फैन्स का दिमाग भी चकरा गया था।



​साल 2021, 19 अगस्त को रिलीज होगी 'बेल बॉटम'
​साल 2021, 19 अगस्त को रिलीज होगी 'बेल बॉटम'

अक्षय कुमार (Akshay Kumar), वाणी कपूर (Vaani Kapoor), लारा दत्ता (Lara Dutta) और हुमा कुरैशी (Huma S Qureshi) स्टारर 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) 19 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। कोरोनावायरस की दूसरी लहर के बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली यह पहली फिल्म है। फिल्म में लारा दत्ता दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभाती नजर आएंगी। ट्रेलर रिलीज होते ही लारा का लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैन्स उनका मेकओवर देखकर दंग रह गए हैं। 'बेल बॉटम' का निर्देशन रंजीत तिवारी ने किया है।



​साल 2018 रिलीज फिल्म 'पद्मावत'
​साल 2018 रिलीज फिल्म 'पद्मावत'

फिल्म 'पद्मावत' में अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को दर्शकों को काफी ज्यादा प्यार मिला। रणवीर ने अपने परफॉर्मेंस से न सिर्फ जलवा बिखेरा बल्कि उनका लुक दर्शकों के बीच में चर्चा का विषय बन गया था। इस किरदार में रणवीर सिंह, खिलजी की तरह की बेहद खतरनाक लग रहे थे। दर्शकों से लेकर फिल्म क्रिटिक ने उनके किरदार की काफी तारीफ की थी। फिल्म का निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था।



​साल 2018 की रिलीज फिल्म 'संजू'
​साल 2018 की रिलीज फिल्म 'संजू'

राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' के हर लुक में रणबीर कपूर हुबहू संजय दत्त की तरह ही नजर आ रहे थे। रणबीर ने फिल्म के मेकिंग वीडियो में खुलासा किया था, 'पिछले कुछ सालों में संजय दत्त का चेहरा बदल गया है। शराब की वजह से उसका चेहरा सूज गया था और उसकी ठुड्डी नीचे आ गई थी। इसलिए मुझे लगता है कि इससे वह काफी ज्यादा उम्र के दिखते हैं। 6 घंटे तक कुर्सी पर बैठना है और मेकअप करवाना और फिर इस उम्मीद में कि 'भगवान यह काम कर जाए'। फिर आप महसूस करते हैं कि छह घंटे का काम बेकार हो गया, क्योंकि जब मेकअप के बाद देखते हैं तो ऐसा लगता है कि रणबीर, संजय दत्त की तरह तो बिल्कुल भी नहीं लग रहे हैं बल्कि एकदम बेकार लग रहे हैं।' संजू साल 2018 में रिलीज हुई थी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था।



​साल 2016 की रिलीज फिल्म 'फैन'
​साल 2016 की रिलीज फिल्म 'फैन'

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म 'फैन' को काफी वाहवाही मिली थी। फिल्म में शाहरुख खान स्टार आर्यन खन्ना सुपरस्टार के क्रेजी फैन गौरव चंदना के रूप में दिखाई दिए थे, जो उनके जैसा ही दिखता है। गौरव का लुक पाने में शाहरुख को छह घंटे लगते थे। फिल्मफेयर से खास बातचीत में SRK बताया था,'शुरुआत में इस किरदार के मेकअप में मुझे छह घंटे लगते थे, लेकिन जैसे ही मैं यह किरदार को समझ गया, तो इसमें सिर्फ तीन घंटे लगने लगे थे।' यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। इसका निर्देशन मनीष शर्मा ने किया था।



​साल 2018 रिलीज फिल्म '2.0'
​साल 2018 रिलीज फिल्म '2.0'

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और रजनीकांत (Rajnikant) की जोड़ी फिल्म '2.0' में साथ में दिखाई दिए थे। फिल्म में अक्षय क्रो मैन लुक में नजर आए थे। ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान अक्षय ने कहा था कि इस लुक के लिए उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। मेकअप को ठीक करने के लिए उन्हें घंटों और उसे हटाने के लिए घंटों कुर्सी पर बैठना पड़ता था। फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया था।



​साल 2015 की रिलीज फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स'
​साल 2015 की रिलीज फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स'

साल 2015 की फिल्म 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' में कंगना रनौत के डबल रोल को कौन भूल सकता है? फिल्म में कंगना ने तनु और दत्तो दोनों की भूमिका निभाई थी। फिल्म में कंगना को दो अलग तरह का लुक फैन्स को काफी ज्यादा अच्छा लगा। कंगना को दत्तो के रूप में बदलने के लिए मेकअप आर्टिस्ट विक्रम गायकवाड़ को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंगना के दत्तो वाले लुक को अंतिम रूप देने से पहले इसे ठीक करने के लिए लगभग 10 सेट डेन्चर ट्राई किए गए और उनका टेस्ट किया गया।



​साल 2012 की फिल्म 'बर्फी'
​साल 2012 की फिल्म 'बर्फी'

अनुराग बसु के निर्देशन में बनी फिल्म 'बर्फी' में प्रियंका चोपड़ा का झिलमिल का किरदार आज भी दर्शक जब देखते हैं तो एक पल के लिए दंग रह जाते हैं। फिल्म में प्रियंका, रणबीर कपूर के साथ नजर आई थीं। फिल्म में प्रियंका एक डी-ग्लैम भूमिका निभाई थीं। इस फिल्म में प्रियंका ने ऑटिस्टिक बीमारी से पीड़ित महिला की भूमिका निभाई थी। अपने एक इंटरव्यू में प्रियंका ने खुलासा किया था कि इस करिदार को जिंदा करने के लिए कई मेकअप सेशन में भाग लेना पड़ा ताकि पर्दे पर झिलझिल का कैरेक्टर जीवंत लगे।



​साल 2009 रिलीज फिल्म 'पा'
​साल 2009 रिलीज फिल्म 'पा'

फिल्म 'पा' में अमिताभ बच्चन का लुक अब तक का सबसे हैरान कर देने वाले लुक में से एक है। फिल्म में बिग बी 12 साल के प्रोजेरिया के मरीज की भूमिका में नजर आए थे। उनके लुक को निखारने के लिए मेकर्स ने इंटरनेशनल मेकअप आर्टिस्ट स्टीफ़न डुपुइस को चुना था, जिन्होंने ‘Mrs. Doubtfire’ में रॉबिन विलियम्स का मेकअप किया था। मेगास्टार ने उस समय अपने ब्लॉग पर अपने लुक के बारे में लिखा था, फिल्म 'पा' में मेरे मेकअप की पूरी प्रक्रिया काफी कठिन है। मेरे चेहरे पर 8 लेयर चिपके होते हैं। एक बार मेकअप शुरू हो गया तो कुछ सेंटीमीटर हिलना भी मुश्किल है। इस दौरान आप बात नहीं कर सकते हैं। फिल्म में ऑरो का लुक पाने के लिए उन्हें रोजाना 5 घंटे बैठना पड़ता था। 'पा' फिल्म का निर्देशन आर बालकी ने किया है।



​साल 1998 की रिलीज फिल्म 'चाची 420'
​साल 1998 की रिलीज फिल्म 'चाची 420'

कमल हासन जो एक वर्सटाइल ऐक्टर हैं। फिल्म 'चाची 420' में चाची के अवतार ने धूम मचा दी थी। इस फिल्म में उन्होंने एक नैनी का किरदार निभाया था, जिसे देखने के बाद फैन्स झूम उठे थे। इस फिल्म में कमल हासन का मेकअप यानी प्रोस्थेटिक्स प्रक्रिया एक अमेरिकी कलाकार माइकल वेस्टमोर ने की थी। सबसे दिलचस्प बात यह थी कि फिल्म का निर्देशन खुद कमल हासन ने किया था।



​साल 2006 की रिलीज फिल्म 'अपना सपना मनी मनी'
​साल 2006 की रिलीज फिल्म 'अपना सपना मनी मनी'

2006 में आई फिल्म 'अपना सपना मनी मनी' में एक महिला का किरदार निभाया था। जिसकी काफी तारीफ हुई थी। फिल्म का निर्देशन संगीत सिवान ने किया है।



​साल 1998 की रिलीज 'आंटी नंबर 1'
​साल 1998 की रिलीज 'आंटी नंबर 1'

गोविंदा की फिल्म 'आंटी नंबर 1' को कौन भूल सकता है। फिल्म का निर्देशन कीर्ति कुमार ने किया था और इसमें गोविंदा, रवीना टंडन, हरीश कुमार और कादर खान मुख्य भूमिका में थे। गोविंदा ने एक महिला महारानी कनकलक्ष्मी की भूमिका निभाई थी। गोविंदा ने फिल्म में परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया था।





from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ioQMgo
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages