बॉलिवुड में अगर अब तक बनी सबसे अच्छी कॉमिडी फिल्मों की बात की जाएगी तो उसमें () की फिल्म '' () को जरूर गिना जाएगा। इस फिल्म को देखते हुए पूरी एक पीढ़ी जवान हो गई है मगर आज भी इसे लोग देखना पसंद करते हैं। हालांकि अब 'हेरा फेरी' के प्रड्यूसर () ने डायरेक्टर प्रियदर्शन पर कई तरह के आरोप लगाए हैं। फिल्म के 21 साल पूरे होने पर अब यह विवाद सामने आया है। हाल में डायरेक्टर प्रियदर्शन ने यह दावा किया था कि वह इस फिल्म का सीक्वल बनाए जाने के पक्ष में नहीं थे। उनका कहना है कि ऐसी आइकॉनिक फिल्मों का सीक्वल नहीं बनाया जाना चाहिए वरना वह ऑरिजनल मूवी को बर्बाद कर देते हैं। इस बात पर प्रड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने भी प्रियदर्शन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने फिल्म का डायरेक्शन ठीक से नहीं किया था। फिरोज ने यह भी कहा है कि इसीलिए उन्होंने फिल्म के दूसरे पार्ट के डायरेक्शन के लिए प्रियदर्शन से बात भी नहीं की थी। 'बॉलिवुड हंगामा' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिरोज ने आगे कहा कि वह अभी तक इस मुद्दे पर इस लिए खामोश थे क्योंकि फिल्म ने अच्छा बिजनस किया था। उन्होंने कहा कि वह प्रियदर्शन से अपने संबंधों के चलते भी इस मुद्दे पर खामोश थे, लेकिन जब प्रियदर्शन को इससे फर्क नहीं पड़ता तो अब उन्होंने इस मुद्दे पर बोलने का फैसला लिया। फिरोज ने यह भी आरोप लगाया कि प्रियदर्शन ने 'हेरा फेरी' का डायरेक्शन बहुत लापरवाही से किया था। फिरोज ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि 'हेरा फेरी' में प्रियदर्शन ने बेहद लापरवाही से काम किया था और इसमें कोई भी कॉमिक डायलॉग्स नहीं थे। उन्होंने यह भी कहा कि शूटिंग के काफी समय तक प्रियदर्शन मौजूद ही नहीं रते थे। फिरोज ने कहा कि बाद में उन्होंने और 'हेरा फेरी 2' के डायरेक्टर नीरज वोरा ने काफी एडिटिंग करके फिल्म में मजेदार कॉमिक डायलॉग जोड़े थे। फिरोज ने प्रियदर्शन पर यह भी आरोप लगाया है कि उन्होंने फिल्म की कास्ट को भड़काया भी था ताकि वे 'फिर हेरा फेरी' में काम न करें।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2VMhUNP
via IFTTT
No comments:
Post a Comment