लारा दत्ता कैसे बनीं 'Bell Bottom' में इंदिरा गांधी, रोल मिलने से मेकअप तक, जानिए सबकुछ - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday 4 August 2021

लारा दत्ता कैसे बनीं 'Bell Bottom' में इंदिरा गांधी, रोल मिलने से मेकअप तक, जानिए सबकुछ

अक्षय कुमार की फिल्‍म 'बेल बॉटम' का ट्रेलर ( Trailer) मंगलवार शाम को रिलीज हो गया है। इस ट्रेलर में जिस एक ऐक्‍टर ने सबसे अध‍िक ध्‍यान खींचा है वह हैं लारा दत्ता। वह फिल्‍म में इंदिरा गांधी (Lara Dutta Tranformation as Indira Gandhi) के किरदार में नजर आ रही हैं। उनके लुक को देखकर हर कोई हैरान है, क्‍योंकि उन्‍हें पहचानना मुश्‍क‍िल है। सोशल मीडिया पर लारा दत्ता की और उनके मेकअप आर्टिस्‍ट की खूब तारीफ हो रही है। न सिर्फ लुक बल्‍क‍ि अंदाज में भी वह हूबहू इंदिरा गांधी लग रही हैं। मंगलवार को ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर लारा ने अपने रोल के बारे में खुलकर बात की। लारा ने बताया कि 'बेल बॉटम' में उन्‍हें यह रोल कैसे मिला और इसके लिए उन्‍हें क्‍या-क्‍या तैयारियां करनी पड़ीं। लारा दत्ता को देखकर हर कोई हैरान! 'बेल बॉटम' का ट्रेलर देखने के बाद शायद ही किसी ने लारा दत्ता (Lara Dutta Look in Bell Bottom) को पहचाना। जबकि तीन मिनट के ट्रेलर में वाणी कपूर और हुमा कुरैशी को भी स्‍पॉट किया गया। ऐसे में दिल्‍ली में ट्रेलर लॉन्‍च के दौरान लारा दत्ता ने वहां मौजूद मीडिया से सवाल किया कि क्‍या कोई यह बता सकता है कि फिल्‍म में वह किस रोल में हैं? लारा ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'यदि किसी ने बता दिया कि मैं फिल्‍म में किस रोल में हूं तो मैं उनकी फैमिली को मुफ्त में थ‍िएटर ले जाऊंगी।' बिना स्‍क्र‍िप्‍ट सुने कर ली फिल्‍म साइन लारा दत्ता ने आगे कहा, 'आपने ट्रेलर देख लिया है। मैं इसमें मिसेज इंदिरा गांधी के रोल में हूं। वो मैं ही हूं। मुझे फोन आया था और सिर्फ इतना कहा गया कि लारा हम एक फिल्‍म बना रहे हैं और इसमें इंदिरा गांधी के रोल के लिए कास्‍ट‍िंग कर रहे हैं। बस। मैंने बिना स्‍क्र‍िप्‍ट सुने ही इस रोल के लिए हां कर दी थी। लेकिन हां, यह एक बड़ी जिम्‍मेदारी थी, क्‍योंकि आप एक ऐसे किरदार को निभाने जा रहे हैं जो पब्‍ल‍िक फ‍िगर हैं।' लारा बोलीं- बहुत महत्‍वपूर्ण है ये किरदार लारा कहती हैं, 'ट्रेलर देखकर आप सभी समझ गए हैं कि फिल्‍म एक हाईजैक सिचुएशन पर बनी है। ऐसे में मिसेज इंदिरा गांधी वाला किरदार कहानी के केंद्र में है। यह एक ऐसा किरदार है, जो फिल्‍म की कहानी में सबसे महत्‍वपूर्ण निर्णय करता है। इसलिए इसे उन्‍हीं के अंदाज में निभाना जरूरी था। मुझे यह रोल कर के बहुत मजा आया।' खूब की रिसर्च, कहा- यह लाइफटाइम अपॉर्च्‍युनिटी लारा ने बताया कि इस रोल के लिए उन्‍हें बहुत सारा होमवर्क करना पड़ा। उन्‍होंने इंदिरा गांधी के बारे में खूब रिसर्च भी की। किताबें पढ़ीं, वीडियोज देखे और इंदिरा गांधी के बोलने से लेकर चलने-फिरने के अंदाज को अपनाया। लारा कहती हैं, 'मेरे लिए यह एक लाइफटाइम अपॉर्च्‍युनिटी की तरह था और मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं।' मेकअप आर्टिस्‍ट्स के साथ घंटों बिताया समय लारा के बाद इस किरदार के लिए सबसे अध‍िक मेहन मेकअप आर्टिस्‍ट्स ने की है। बताया जाता है कि लारा को इंदिरा गांधी का रूप देने के लिए कई बार उनका लुक टेस्‍ट हुआ। घंटों मेकअप कर उनके चेहरे को इंदिरा गांधी जैसा बनाया गया। हर शूट से पहले लारा को मेकअप आर्टिस्‍ट्स के साथ 3-4 घंटे बिताने पड़ते थे। 19 अगस्‍त को रिलीज हो रही है 'बेल बॉटम''बेल बॉटम' 19 अगस्‍त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। लॉकडाउन के बाद अब दिल्‍ली, मध्‍य प्रदेश और कई राज्‍यों में 50 फीसदी सीट कैपेसिटी के साथ सिनेमाघर खुल गए हैं। हालांकि, महाराष्‍ट्र में अभी भी सिनेमाघर बंद हैं। ट्रेलर लॉन्‍च पर अक्षय कुमार ने कहा कि फिल्‍म की रिलीज को अभी 17-18 दिन बाकी हैं, इसलिए वह यही कहना चाहेंगे कि संभव है कि इतने दिनों में हालात और बेहतर हो जाएं। कंगना रनौत भी पर्दे पर बनेंगी इंदिरा गांधी 'बेल बॉटम' को 3डी में भी रिलीज किया जा रहा है। इस‍ फिल्‍म को रंजीत तिवारी डायरेक्‍ट कर रहे हैं, जबकि वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपश‍िखा देशमुख, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निख‍िल आडवाणी ने इसे प्रड्यूस किया है। यह दिलचस्‍प है पर्दे पर जल्‍द ही कंगना रनौत भी इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। उनकी यह फिल्‍म इमरजेंसी के दौर पर आधारित होगी। कंगना खुद इस फिल्‍म को डायरेक्‍ट भी कर रही हैं। ऐसे में आने वाले वक्‍त में लारा दत्ता के किरदार की तुलना कंगना रनौत से भी जरूर होगी।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2WSWxKR
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages