Bigg Boss OTT में बड़ा ट्विस्‍ट, 'झगड़ा' करने वाला हो जाएगा 'घर से बेघर'? समझ‍िए क्‍या है ये पंगा - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday 9 August 2021

Bigg Boss OTT में बड़ा ट्विस्‍ट, 'झगड़ा' करने वाला हो जाएगा 'घर से बेघर'? समझ‍िए क्‍या है ये पंगा

'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) का धमाकेदार आगाज हो चुका है। कुल 13 सिलेब्रिटी कंटेस्‍टेंट घर के अंदर हैं। पहले दिन का वक्‍त सिलेब्रिटीज ने जहां एक-दूसरे को जानने-समझने में बिताया, वहीं करण जौहर के सामने स्‍टेज पर ही एक के बाद एक कई कंटेस्‍टेंट्स से भ‍िड़ते नजर आए। लेकिन घर में एंट्री के साथ ही उनके तेवर बदल गए। दिव्‍या अग्रवाल पहले ही दिन 'घर से बेघर' होने के लिए नॉमिनेट हो चुकी हैं। इसकी वजह यह रही कि वह किसी के साथ अपना 'कनेक्‍शन' () नहीं बना सकीं। 'बिग बॉस ओटीटी' का सबसे बड़ा ट्विस्‍ट यही 'कनेक्‍शन: स्‍टे कनेक्‍टेड' है। इस ट्विस्‍ट (Bigg Boss Connection rule) के सामने आने के बाद यही लग रहा है कि इस बार 'बिग बॉस' के घर में 'झगड़ा करने वाला' घर से बेघर हो सकता है। या कम से कम छह हफ्ते बाद फिनाले से दूर जरूर हो जाएगा! 13 कंटेस्‍टेंट्स, 6 कनेक्‍शन, 1 सिंगलदरअसल, 'बिग बॉस ओटीटी' में जो सबसे पहली नई चीज जोड़ी गई है, वह 'कनेक्‍शन' है। इसके तहत शो में एंट्री करने वाले मेल और फीमेल कंटेस्‍टेंट्स को आपस में एक कनेक्‍शन चुनना था। कनेक्‍शन चुनने के बाद ही स्‍टेज से बिग बॉस के घर में उनकी एंट्री होनी थी। शो में इस वक्‍त 6 मेल कंटेस्‍टेंट और 7 फीमेल कंटेस्‍टेंट्स हैं। ऐसे में सिर्फ 6 जोड़‍ियां बननी थीं। इसी कारण दिव्‍या अग्रवाल नॉमिनेट हुईं, क्‍योंकि वह किसी के साथ कनेक्‍शन यानी की जोड़ी नहीं बना सकीं। कनेक्‍शन टूटा, मतलब फिनाले का टिकट छूटाशो के होस्‍ट करण जौहर ने स्‍टेज पर बताया कि पूरे 6 हफ्ते तक सिलेब्रिटीज को अपने कनेक्‍शन के साथ 'स्‍टे कनेक्‍टेड' रहना होगा। समझा जा रहा है कि यह आगे आने वाले टास्‍क्‍स में होगा। इसके साथ ही अपने जोड़ीदार से कनेक्‍शन बना के रहना इसलिए भी जरूरी है कि कनेक्‍शन टूटने का मतलब है क‍ि 'घर से बेघर' होने के लिए नॉमिनेट होना। यानी यदि किसी कंटेस्‍टेंट का अपने 'जोड़ीदार' से झगड़ा होता है या किसी कारण कनेक्‍शन टूटता है तो वह 'घर से बेघर' होने के लिए सीधे नॉमिनेट हो जाएगा। ऐसे में यह जानना या यह कहें क‍ि याद रखना भी जरूरी है कि किसका कनेक्‍शन किससे है। शो का पहला कनेक्‍शन: राकेश बापट और शमिता शेट्टी शो में सभी छह मेल कंटेस्‍टेंट की एंट्री के बाद पहली फीमेल कंटेस्‍टेंट के तौर पर ऐक्‍ट्रेस शमिता शेट्टी की एंट्री हुई। उन्‍हें सबसे पहले यह ऑप्‍शन दिया गया कि वह कनेक्‍शन बनाने के लिए किन्‍हीं दो मेल कंटेस्‍टेंट को चुने। शमिता ने राकेश बापट और करण नाथ को चुना। इसके बाद दोनों लड़कों को 'भेल' बनाने का टास्‍क दिया गया। जिसका बनाया भेल शमिता को ज्‍यादा पसंद आए, वही उनका कनेक्‍शन बनता। शमिता ने इस टास्‍क के बाद राकेश बापट को अपना कनेक्‍शन चुना। पुशअप्‍स से हुई परीक्षा: उर्फी जावेद को जीशान खान में मिला कनेक्‍शन शो की दूसरी फीमेल कंटेस्‍टेंट उर्फी जावेद थीं। उन्‍होंने दो ऑप्‍शन के तौर पर जीशान खान और करण नाथ को चुना। जीशान को वह पहले से भी जानती थीं। अब पुशअप्‍स की परीक्षा हुई। दोनों मेल कंटेस्‍टेंट्स को उर्फी को पीठ पर बिठाकर पुशअप्‍स करने थे। उर्फी से कहा गया कि वह जिसके साथ ज्‍यादा कंफर्ट फील करेंगी, उसे अपना कनेक्‍शन चुने। उर्फी ने जीशान खान को चुना। सैंडल की चाल: नेहा भसीन ने मिलिंद गाबा को चुना कनेक्‍शन तीसरी फीमेल कंटेस्‍टेंट सिंगर नेहा भसीन थीं। उन्‍होंने दो कनेक्‍शंस ऑप्‍शन में पहले राकेश बापट और मिलिंद गाबा को चुना था। लेकिन राकेश पहले से ही शमिता संग कनेक्‍टेड चुके थे। ऐसे में उनकी जगह नेहा ने प्रतीक सहजपाल को चुना। हालांकि, उन्‍होंने यह भी कहा कि उन्‍हें प्रतीक के लिए अच्‍छी फीलिंग नहीं आ रही है। इसके बाद मिलिंद और प्रतीक को टास्‍क दिया गया। उन्‍हें पहले सैंडल पहनकर, फिर लड़कियों वाले विग लगाकर और फिर स्‍कर्ट पहनकर डांस करना था। इसके बाद नेहा ने मिलिंद गाबा को अपना कनेक्‍शन चुना। राउंड टेबल: मूस जटाना ने निशांत भट्ट से बनाया कनेक्‍शन चौथी फीमेल कंटेस्‍टेंट सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मूस जटाना यानी मुस्‍कान ने अपने दो कनेक्‍शन ऑप्‍शन में निशांत भट्ट और प्रतीक सहजपाल को चुना था। टास्‍क के तौर पर राउंड टेबल पर मूस ने दोनों से बारी-बारी सवाल-जवाब की बौछार की। मूस ने सवाल पूछे, दोनों लड़कों ने जवाब दिए। आख‍िर में मूस फिर ने कोरियोग्राफर निशांत भट्ट के साथ अपना कनेक्‍शन कंफर्म किया। भोजपुरी गाने पर डांस: अक्षरा सिंह ने प्रतीक सहजपाल को चुना पांचवीं फीमेल कंटेस्‍टेंट बनकर भोजपुरी सुपरस्‍टार अक्षरा सिंह ने शो में एंट्री की। उन्‍होंने करण नाथ और प्रतीक सहजपाल को ऑप्‍शन के तौर पर चुना। दोनों लड़कों को अक्षरा के साथ भोजपुरी गाने 'इधर आने का नहीं' पर डांस करने का टास्‍क दिया गया। बाद में अक्षरा ने प्रतीक को अपना कनेक्‍शन चुना। हालांकि, इस दौरान मजेदार बात यह रही कि प्रतीक स्‍टेज पर अक्षरा सिंह से भी भ‍िड़ चुके थे। लेकिन बावजूद इसके अक्षरा ने प्रतीक को ही चुना। जब अक्षरा घर के अंदर गईं और बाकी लड़कियों ने उनसे पूछा कि उन्‍होंने प्रतीक को क्‍यों चुना, क्‍योंकि प्रतीक सबसे उलझ चुके हैं। इस पर अक्षरा सिंह ने कहा, 'मैंने जानबूझकर चुना है, क्‍योंकि वह ज्‍यादा अकड़ रहे थे। मुझे ऐसे अकड़ दिखाने वाले लोग चैलेंजिंग लगते हैं।' डबल ऑप्‍शन: करण नाथ ने रिद्धि‍मा पंडित को बनाया कनेक्‍शन शो की छठी फीमेल कंटेस्‍टेंट दिव्‍या अग्रवाल थीं और 7वीं रिद्ध‍िमा पंडित। जबकि मेल कंटेस्‍टेंट के रूप में एकमात्र करण नाथ बचे थे। ऐसे में इस बार बाजी पलटी। करण जौहर ने इस बार दोनों लड़कियों की जगह करण नाथ को मौका दिया कि वह इनमें से किसी एक को अपना कनेक्‍शन चुनें। करण नाथ ने बारी-बारी स्‍टेज पर ही दोनों से बात की और फिर रिद्ध‍िमा पंडित को अपना कनेक्‍शन चुन लिया। दिव्‍या अग्रवाल हो गईं नॉमिनेट, लेकिन... सभी कनेक्‍शन बनने के बाद दिव्‍या अग्रवाल एकलौती ऐसी कंटेस्‍टेंट बच गईं, जिनका कोई कनेक्‍शन नहीं बना। बिना कनेक्‍शन के 'बिग बॉस' के घर में एंट्री नहीं थी। ऐसे में करण जौहर ने आख‍िर में फैसला सुनाया कि दिव्‍या अग्रवाल घर में एंट्री तो कर सकती हैं, लेकिन वह पूरे हफ्ते 'घर से बेघर' होने के लिए नॉमिनेट रहेंगी। हालांकि, यह देखना दिलचस्‍प होगा कि क्‍या 'बिग बॉस' आगे इस गेम को पलटते हैं। मसलन, 'लव आइलैंड' और 'टू हॉट टू हैंडल' जैसे शोज की तरह क्‍या यहां भी किसी का कनेक्‍शन तोड़ने और अपना कनेक्‍शन बनाने जैसी पहल होगी। यदि ऐसा होता है तो यह देखना दिलचस्‍प होगा कि दिव्‍या अग्रवाल किसे अपना कनेक्‍शन बनाने के लिए मेहनत करती हैं।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3s0Fodu
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages