ऐक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया को मेकर्स ने ढाई साल से नहीं दिए पैसे, अब लिया कानून का सहारा - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday 12 August 2021

ऐक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया को मेकर्स ने ढाई साल से नहीं दिए पैसे, अब लिया कानून का सहारा

टीवी इंडस्ट्री में नॉन-पेमेंट की समस्या काफी पुरानी है और अब यह बढ़ती चली जा रही हैं। इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्हें अब तक उनके बकाया पैसे नहीं दिए गए। टीवी शो 'दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली' (Dastaan-E-Mohabbat Salim Anarkali) की टीम भी इन्हीं में से एक है। शो में अनारकली का रोल प्ले करने वालीं ऐक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया () के प्रड्यूसर्स पर 80 लाख रुपये बकाया हैं, जिनमें से उन्हें अभी तक सिर्फ 7 या 8 लाख रुपये दिए गए हैं। सोनारिका भदौरिया के अलावा ऐक्टर शहबाज खान (), गुरदीप पुंज (Gurdip Punjj), आनंद गोराडिया (Anand Goradia) और तसनीम शेख (Tassnim Sheikh) के भी बकाया पैसे अब तक नहीं दिए गए हैं। बता दें कि 'दास्तान-ए-मोहब्बत सलीम अनारकली' शो अक्टूबर 2018 में लॉन्च हुआ था, लेकिन 3 महीने में ही इसे बंद कर दिया गया था। शो बंद हो गया, लेकिन प्रड्यूसर्स ने कास्ट से जुड़े कई कलाकारों के पैसे अब तक नहीं दिए हैं। इस बारे में पूरी टीम ने हमारे सहयोगी ईटाइम्स बात की, जिसमें उनका दुख छलक पड़ा। सोनारिका के 80 लाख बकाया, लिया कानून का सहारा सोनारिका भदौरिया ने कहा, 'उन पर मेरे 80 लाख रुपये हैं, लेकिन मुझे अब तक सिर्फ 7-8 लाख ही दिए गए हैं। मैंने अब कानूनी रास्ता अपनाया है। उम्मीद है कि मेरा बकाया पैसा मुझे मिल जाएगा।' गुरदीप पुंज और शहबाज के 10-10 लाख बाकी गुरदीप पुंज और शहबाज खान के भी 10-10 लाख रुपये बकाया हैं जो प्रड्यूसर्स को देने हैं। वहीं आनंद गोराडिया के अभी 5-6 लाख रुपये मिलने बाकी हैं। इन सभी ऐक्टर्स ने बताया कि वो शो के प्रड्यूसर अनिरुद्ध पाठक (Anirudh Pathak) को फोन करते रहे, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं मिला। इन सभी ऐक्टर्स ने शो में करीब 6 महीनों तक काम किया था और वो चाहते हैं कि उनकी मेहनत की कमाई का उन्हें भुगतान किया जाएगा। अब उन्होंने इस मामले में CINTAA (सिने ऐंड टीवी आर्टिस्ट्स असोसिएशन) की मदद ली है। 'मुश्किल वक्त से गुजर रहे, खाली बैठे' शहबाज खान ने अपना दर्द बताते हुए कहा, 'हमने शो लॉन्च होने से काफी पहले ही शूट करना शुरू कर दिया था। यह हमारी कड़ी मेहनत की कमाई है और हमें मिलनी चाहिए। जब भी हम प्रड्यूसर से संपर्क करने की कोशिश करते हैं, वह कोई रिस्पॉन्स नहीं देते। हम सभी बहुत मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं। कुछ तो इस महामारी में घर पर बेरोजगार बैठे हैं। निजी तौर पर मुझे लगता है यह शोषण अब रुकना चाहिए।' वहीं तसनीम शेख ने कहा कि इस शो में उन्होंने 25 किलो का लहंगा पहना और इतना कुछ झेला, लेकिन पैसे नहीं मिले। गुरदीप पुंज का कहना है कि अब वह चुप नहीं बैठने वालीं। उन्होंने प्रड्यूसर को कई मैसेज किए पर कुछ रिस्पॉन्स नहीं मिला। गुरदीप बोलीं, 'उनका कहना है कि शो का बजट काफी बढ़ गया था, लेकिन ऐसी बात थी तो प्रड्यूसर को खुद सोचना चाहिए था। इसका मतलब यह तो नहीं कि आप ऐक्टरों को पैसे न दो। यह बोले शो के प्रड्यूसर वहीं जब इस बारे में 'दास्तान-ए-मोहब्बत' के प्रड्यूसर अनिरुद्ध पाठक से बात की गई तो उन्होंने बताया, 'सलीम-अनारकली को अचानक ही तीन महीनों में बंद कर दिया गया था, जिससे हमें बहुत नुकसान हुआ। उसके बाद कोरोना महामारी फैल गई। मैंने किसी का भी बकाया पैसा देने से मना नहीं किया है, लेकिन मुझे जो भी नुकसान हुआ है, उसके कारण मुझे अपना प्रॉडक्शन हाउस बंद करना पड़ गया। मैं अब एक राइटर के तौर पर काम करके कमाने की कोशिश कर रहा हूं और सबके पैसे दे दूंगा। इसमें टाइम लगेगा।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3fT61Mz
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages