सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'शेरशाह' () को दर्शकों का बहुत प्यार मिल रहा है। इस फिल्म में सिद्धार्थ और कियारा के अलावा एक और ऐक्टर हैं जिसने फिल्म में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं साहिल वैद की, जो शेरशाह में कैप्टन विक्रम बत्रा के बेस्ट फ्रेंड सनी के किरदार में नजर आ रहे हैं। हाल ही में साहिल को लेकर यह खबर आई थी कि उन्होंने कहा है कि उन्हें फिल्म का हिस्सा बनने का पछतावा है। अब इस पूरे मामले पर India.com ने साहिल वैद से इस बारे में पूछने के लिए संपर्क किया। जिस पर उन्होंने कहा,'मुझे शेरशाह का हिस्सा बनकर काफी अच्छा लगा। मुझे नहीं पता कि मेरे बयान को इस तरह से क्यों लिखा गया है। मैंने कभी भी 'शेरशाह' फिल्म में काम करने का पछतावा' शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया। मुझे 'शेरशाह' करने का बिल्कुल भी मलाल नहीं है।' साहिल वैध ने 'शेरशाह' को लेकर दी सफाई कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक में सनी का किरदार निभाने वाले साहिल वैद ने India.com के साथ अपना पूरा बयान शेयर किया है और बताया कि वह इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा बनकर कितने खुश हैं। साहिल वैद कहते हैं,'मेरा बयान था कि फिल्म में मेरी बेहद छोटी भूमिका है। जब मुझे कहा गया कि फिल्म में मेरा किरदार विक्रम बत्रा के दोस्त की है। मैं फिल्म में दोस्त का नहीं बल्कि सैनिक की भूमिका निभाना चाहता था। क्योंकि मैं एक आर्मी परिवार से आता हूं मैं सच में यह फिल्म करना चाहता था। इस फिल्म में सैनिक की भूमिका इसलिए निभाना चाहता था ताकि मुझे फिल्म में ऐक्शन करने को मिले। लेकिन मैंने कभी नहीं कहा कि मुझे शेरशाह करने का पछतावा है। यह मेरा बयान नहीं था।' 'मैं दोस्त नहीं बल्कि फिल्म में सैनिक का किरदार निभाना चाहता था' जब साहिल से पूछा गया कि उन्हें यह फिल्म कैसे मिली तो इस पर ऐक्टर कहते हैं, मेरे पास फोन आया था। फिर मैंने इस किरदार के लिए ऑडिशन दिया। निर्देशक ने मुझे सनी की भूमिका के लिए चुना, लेकिन मैं फिल्म में एक सैनिक की भूमिका निभाना चाहता था। फिर निर्देशक ने कहा,'यह ऐक्टर के दोस्त का हिस्सा नहीं है। हम चाहते हैं कि आप फिल्म में ऐक्टर के दोस्त का किरदार निभाए। क्योंकि विक्रम बत्रा की जिंदगी में उनके दोस्त की वजह से एक नया मोड़ आता है। और तभी विक्रम बत्रा मर्चेंट नेवी से इंडियन आर्मी में अपना करियर बनाते हैं। 'धर्मा प्रोडक्शन के लोग दुखी हो गए' साहिल वैद ने कहा,'फिलहाल वह शेरशाह की सक्सेस को एन्जॉय कर रहे हैं। इस 'अफसोस' वाले बयान की वजह से धर्मा प्रोडक्शन के लोग दुखी हो गए होंगे। मेरे पास फोन आए, लोग मुझसे पूछ रहे थे कि 'आपने ऐसा क्यों कहा?' और सुबह से ही मैं सफाई दे रहा हूं।' बातचीत के अंत में साहिल कहते हैं कि मेरा इंस्टाग्राम पेज देखो, उसे देखकर कहीं से भी लगता है कि मैं अपनी भूमिका से संतुष्ट नहीं हूं। मुझे शुरू से 'शेरशाह' का हिस्सा बनना पसंद था। हां, मैं एक लालची ऐक्टर हूं, मैं सभी तरह की किरदार करना चाहता हूं, लेकिन यह मुमकिन नहीं है। मैंने जो किया उसके लिए मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि यह फिल्म युगों-युगों तक याद रखी जाएगी। मैं फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत ही सम्मानित महसूस कर रहा हूं।' फिल्म शेरशाह का निर्देशन विष्णु वर्धन ने किया है। फिल्म 'शेरशाह' में शिव पंडित, हिमांशु मल्होत्रा और निकितिन धीर भी हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3kdJBHt
via IFTTT
No comments:
Post a Comment