पॉर्नोग्रफी केस में फंसे () से संबंधों के बारे में ऐक्ट्रेस () से शुक्रवार को मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की प्रॉपर्टी सेल ने 8 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की। इस पूछताछ के बाद शर्लिन चोपड़ा ने मीडिया से खलकर बात की है। शर्लिन ने अब खुलकर बताया है कि पुलिस ने उनसे किस-किस बारे में पूछताछ की। शर्लिन ने कहा है कि उन्होंने राज कुंद्रा और उनके काम के बारे में एक-एक बात पुलिस के साथ शेयर की है। राज कुंद्रा से फाइव स्टार होटल में मिली थीं शर्लिनपूछताछ के बारे में शर्लिन ने कहा, 'मुझसे राज कुंद्रा की कंपनी आर्म्सप्राइम और मेरे बीच हुए 2019 के कॉन्ट्रैक्ट के बारे में पूछा गया। मैं राज कुंद्रा से एक फाइव स्टार होटल में मिली थी और उससे पहले उनसे हुई मेरी बातचीत के बारे में मैंने पुलिस को बताया। मैंने बताया कि हमारे बीच क्या एग्रीमेंट हुआ था और हमने उसके बाद कितने वीडियोज बनाए। मुझसे यह भी पूछा गया कि वीडियो शूट के दौरान वहां कौन-कौन मौजूद था और वीडियो बनाने में कौन-कौन शामिल रहता था। मुझसे राज कुंद्रा के ऐप हॉटशॉट्स और बॉलि फेम के बारे में भी पूछा गया।' पुलिस ने शर्लिन चोपड़ा से यह भी पूछा कि राज कुंद्रा उनके घर कब और कितनी बार आए और उनके आने का क्या उद्देश्य था। 'मत भूलिए, सरकार ने पॉर्न पर लगाया है बैन'शर्लिन ने कहा कि जब भी वह पॉर्नोग्रफी के बारे में बात करती हैं तभी उन्हें ट्रोल किया जाता है। उन्होंने कहा, 'जब भी मैं पॉर्न के बारे में बात करती हूं तो लोग मुझे ट्रोल करना शुरू कर देते हैं। मैंने 2012 में प्ले बॉय मैगजीन के लिए शूट किया था और यह सच है कि मुझे बोल्ड कॉन्टेंट शूट करने में पहले कोई दिक्कत नहीं थी। लेकिन जब हम नियमों को तोड़ना शुरू कर देते हैं तो हमसे सवाल पूछे जाने चाहिए। कोई भी गैरकानूनी पॉर्नोग्रफी को सहन नहीं करेगा। तो जो मुझे ट्रोल करते हैं और कहते हैं कि पॉर्न में गलत क्या है हम सब देखते हैं, उनसे कहना चाहती हूं कि यह मत भूलिये कि सरकार ने सभी पॉर्न वेबसाइट को बैन किया हुआ है। यह कानून है और हमें इसे नहीं तोड़ना चाहिए, वह भी इतने बड़े स्तर पर।' 'राज कुंद्रा लड़कियों को करते हैं मिसगाइड'शर्लिन ने कहा कि राज कुंद्रा नई लड़कियों को मिसगाइड करते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि जिन लड़कियों को मिसगाइड किया गया उन्हें भारत में पॉर्नोग्रफी से जुड़े कानून नहीं पता थे। जो यंग लोग यहां काम की तलाश में आते हैं उन्हें लगता है कि अगर राज कुंद्रा जैसा आदमी यह कहता है कि इसमें कोई परेशानी नहीं तो वे भरोसा कर लेते हैं। यहीं से सब शुरू होता है। मैं सभी पीड़ित लोगों से अपील करती हूं कि सामने आएं और बताएं कि उनके साथ क्या-क्या हुआ।' जेल में बंद हैं राज कुंद्राबता दें कि पुलिस ने जबरन पॉर्न बनाने का केस काफी पहले दर्ज किया था। पुलिस का दावा है कि इस केस की जांच में पता चला कि गैरकानूनी तरीके से पॉर्न बनाने का रैकेट राज कुंद्रा और उनके सहयोगी चलाते हैं। पुलिस ने राज कुंद्रा को 19 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था और अभी राज कुंद्रा आर्थर रोड जेल में बंद हैं।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/2VAcN31
via IFTTT
No comments:
Post a Comment