'मां का ये हाल देख मर रही हूं', संभावना सेठ ने पिता की मौत के बाद शेयर किया बीमार मां का वीडियो - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday 5 August 2021

'मां का ये हाल देख मर रही हूं', संभावना सेठ ने पिता की मौत के बाद शेयर किया बीमार मां का वीडियो

ऐक्ट्रेस संभावना सेठ (Sambhavna Seth) पिछले कुछ महीनों से बेहद मुश्किल और तकलीफ भरे वक्त से गुजर रही हैं। करीब तीन महीने पहले उन्होंने कोरोना की वजह से पिता () को खो दिया था और अब उनकी मां बिस्तर पर पड़ी हैं। संभावना सेठ को अब मां की चिंता है। वह दिन-रात बीमार मां की सेवा में लगी हैं और बेहद दुखभरे मोड़ से गुजर रही हैं। संभावना सेठ ने अपने इंस्टाग्राम () अकाउंट पर बिस्तर पर पड़ी बीमार का वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह उन्हें पुचकारती नजर आ रही हैं। साथ में संभावना सेठ ने कैप्शन में लिखा है, 'दोस्तों मैं आप सभी के साथ शेयर करना चाहती थी कि मैं इस वक्त जिंदगी में बहुत ही इमोशनल उथल-पुथल से गुजर रही हूं। मैंने अपने पापा को खो दिया और मां को ऐसी स्थिति में देखकर मैं मर रही हूं। स्ट्रॉन्ग बने रहने की बहुत कोशिश कर रही हूं, लेकिन पता नहीं कब तक।' संभावना सेठ के इस पोस्ट पर फैन्स से लेकर सिलेब्रिटीज तक संभावना को ढांढस बंधा रहे हैं और हिम्मत रखने के लिए कह रहे हैं। भारती सिंह (Bharti Singh) से लेकर कश्मीरा शाह (Kashmera Shah), डेलनाज ईरानी, जसलीन मथारू समेत कई सेलेब्स ने इस पोस्ट को देख ऐक्ट्रेस की हिम्मत बढ़ाने की कोशिश की है। पढ़ें: 8 मई को हुई पिता की मौत, दिल्ली में चल रहा था इलाज बता दें कि का 8 मई 2021 को कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया था। उससे कुछ दिन पहले उन्हें कोरोना संक्रमण हुआ था, जिसके बाद से उनका दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। संभावना ने तब पिता की मौत पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था और कहा था कि उनके पिता का 'मेडिकल मर्डर' किया गया है। इसके लिए उन्होंने अस्पताल को जिम्मेदार ठहराया था। बाद में संभावना सेठ ने उसी अस्पताल के खिलाफ लीगल नोटिस भेजा, जिसमें उन्होंने इलाज में लापरवाही, मरीज की सही तरह से देखभाल न करने और कुछ भी पूछने पर सही ढंग से जवाब ने देने जैसे आरोप लगाए।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3irK60Z
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages