विराट कोहली ने बताया- बेटी से चुराकर कैसे ढूंढते हैं अनुष्का के साथ वक्त बिताने का मौका - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday 10 August 2021

विराट कोहली ने बताया- बेटी से चुराकर कैसे ढूंढते हैं अनुष्का के साथ वक्त बिताने का मौका

बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka sharma) और इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) इसी साल जनवरी में पैरंट्स बने हैं। बिटिया का नाम उन्होंने वामिका रखा है और इन दिनों दोनों की लाइफ बेटी के इर्द-गिर्द ही कट रही। विराट कोहली ने बताया कि अनुष्का के साथ अब वक्त बिताने के लिए वे किस तरह से मौका निकालते हैं। इस वक्त विराट कोहली अपने टेस्ट सीरीज़ (India vs England) को लेकर इंग्लैंड में हैं और जब-तब फ्रेंड्स व फैमिली के साथ वक्त बिताते भी नजर आ जाते हैं। बता दें कि यह पहली बार है जब वामिका अपने पैरंट्स के साथ टूर पर है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, विराट ने अपने इंटरव्यू के दौरान दिनेश कार्तिक को बताया कि उनका शेड्यूल अब उनकी बेटा के इर्द-गिर्द घूमता रहता है। विराट ने बताया कि सबसे जरूरी काम बेटी को सुलाना होता है और उसके सोते ही वह और अनुष्का कॉफी का मजा उठाते हैं और फिर तुरंत बेटी के कमरे में फिर से लौट आते हैं। विराट ने बताया कि ये छोटे कॉफी ब्रेक्स ही हैं जब वह अनुष्का के साथ वक्त बिता पाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अपने पैरंट्ल ड्यूटीज़ निभाने के बाद वे सड़क पर टहलने निकलते हैं, जो एक ऐसी लग्ज़री है जिसे वे इंडिया में मिस करते हैं। उन्होंने कहा, 'सड़क पर चलना हम दोनों के लिए संभवत: सबसे रिलैक्सिंग चीज है। लाइफ में किसी चीज से शिकायत नहीं कर सकता, लेकिन हमें अजस्ट करना पड़ता है। इंडिया में सड़क पर टहलने के लिए निकलना अब सपने में भी संभव नहीं। इस बारे में कभी ख्याल भी नहीं आता।' उन्होंने यह भी बताया कि पैरंट्स बनने के बाद उनकी लाइफ बिल्कुल बदल गई है, लेकिन बेटी की स्माइल उन्हें सुकून वाली एनर्जी देती है। उन्होंने कहा, 'जब वे स्माइल करते हैं तो आप वाकई सबकुछ भूल जाते है। यह एकदम निर्मल होता है और दुनिया की बेस्ट फीलिंग्स में से एक।'


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3jESGIT
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages