रितिक रोशन ने ठुकराया था 'रंग दे बसंती' में ये रोल, आमिर खान ने घर जाकर की थी खुशामद - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday 4 August 2021

रितिक रोशन ने ठुकराया था 'रंग दे बसंती' में ये रोल, आमिर खान ने घर जाकर की थी खुशामद

निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा () की सुपरहिट फिल्म 'रंग दे बसंती' () के रिलीज को 15 साल पूरे हो चुके हैं। लेकिन इस फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से बॉलीवुड गलियारों से लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। आज भी इस फिल्म को काफी पसंद किया जाता है। फिल्म में युथ की क्रांतिकारी विचारधारा के बीच देशभक्ति का तड़का आज भी देखना लोग पसंद करते हैं। फिल्म के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'द स्ट्रेंजर इन द मिरर' (Stranger in the Mirror) में खुलासा किया है कि आमिर खान () ने रितिक रोशन को 'रंग दे बसंती' में करण सिंघानिया का रोल निभाने के लिए अप्रोच किया था। सिर्फ इतना ही नहीं वह इस सिलसिले में उनसे मिलने उनके घर तक चले गए, इस रोल को करने के लिए आमिर खान ने बकायदा रितिक की खुशामद तक की थी। आमिर ने रितिक से कहा था,'फिल्म अच्छी है कर ले।' हालांकि इस रोल को आखिर में तमिल एक्टर सिद्धार्थ ने निभाया। ऑटोबायोग्राफी 'द स्ट्रेंजर इन द मिरर' में खुलासा राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'द स्ट्रेंजर इन द मिरर' (Stranger in the Mirror) में फिल्म 'रंग दे बसंती' बनाते वक्त किन- किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा इस पर अपनी किताब में खुलकर बात की है। राकेश अपने किताब में लिखते हैं कि फिल्म में करण सिंघानिया के रोल के लिए किस ऐक्टर को ले यह काफी मुश्किल रहा। इस रोल के लिए फरहान अख्तर, अभिषेक बच्चन से लेकर रितिक रोशन तक को अप्रोच किया गया था लेकिन हर फेमस ऐक्टर ने इस रोल को करने से मना कर दिया। करण सिंघानिया के रोल का ऑफर सबसे पहले फरहान को दिया गया था सबसे पहले करण सिंघानिया के रोल का ऑफर लेकर हम फरहान के पास गए, लेकिन उन्होंने मना कर दिया क्योंकि वह एक यंग डायरेक्टर थे। उस वक्त शायद फरहान खुद को बतौर ऐक्टर नहीं देखते थे। इसलिए जब मैंने उन्हें इस रोल के लिए ऑफर किया तो हैरान हो गए। अभिषेक को भी रोल के बारे में बताया उन्होंने भी कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। आमिर ने रितिक रोशन को किया था अप्रोच मैंने आमिर से इस सिलसिले में बात की और कहा कि आप भी इस रोल के लिए रितिक से बात करिए। आमिर रितिक के घर भी गए और कहा कि फिल्म अच्छी है कर ले। लेकिन बात नहीं बन पाई। आखिरकार फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले सिद्धार्थ के साइन किया गया। हमने सिद्धार्थ की तमिल फिल्म बॉयज देखी थी। ओम पुरी, अनुपम खेर, किरण खेर, मोहन अगाशे और केके रैना जैसे ऐक्टर्स सभी अपनी ऐक्टिंग में उस्ताद हैं। सभी कलाकारों के योगदान की वजह से हम इतनी शानदार फिल्म बनाने में कामयाब हो पाए। लेफ्टिनेंट अजय राठौड़ का किरदार शाहरुख से करवाना चाहते थे इससे पहले राकेश यह भी खुलासा कर चुके हैं कि उन्होंने फ्लाइट लेफ्टिनेंट अजय राठौड़ की भूमिका के लिए शाहरुख खान को अप्रोट किया था। उन्होंने कहा था कि शाहरुख के पास डेट नहीं थे। वह काफी बिजी थे। अपने किताब में उन्होंने खुलासा किया कि राकेश, शाहरुख को इस फिल्म में साइन करने के लिए अमेरिका तक चले गए थे, जहां शाहरुख स्वदेस की शूटिंग कर रहे थे, लेकिन डेट की तंगी की वजह से बाद में इस रोल को साउथ के सुपरस्टार आर माधवन ने किया।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3yndFGw
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages