अक्षय कुमार () की ऐक्शन-थ्रिलर फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom Box Office Day 2) ने सिनेमाघरों और बॉलिवुड में एक आस जरूर जगाई है। लॉकडाउन के बाद थिएटर्स में रिलीज हुई इस फिल्म ने जहां पहले दिन 2.75 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को फिल्म की कमाई बढ़ने की बजाय घट गई। हालांकि, फिल्म की कमाई के लिहाज से खुशी की बात यह है कि अब मध्य प्रदेश में भी सिनेमाघर खुल गए हैं। ऐसे में वीकेंड में यानी शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई बढ़ने के आसार है। दो दिनों में 5 करोड़ के पार हुई कमाईकोरोना संक्रमण का खतरा अभी भी बना हुआ है। ऐसे में सिनेमाघरों को अभी 50 फीसीदी सीटिंग कैपेसिटी के साथ ही खोला गया है। रंजीत एम तिवारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 2.75 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। जबकि शुक्रवार को फिल्म की कमाई 2.40 करोड़ रुपये के करीब हुई है। इस तर फिल्म ने दो दिनों में 5 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है। वीकेंड तक 13 करोड़ कमाने की उम्मीद 'बेल बॉटम' देशभर में अभी 800 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है। ट्रेड एनालिस्ट्स मानते हैं कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई बढ़ेगी और इस तरह पहले वीकेंड में 4 दिनों की कुल कमाई 13 करोड़ रुपये के करीब हो जाएगी। वीकेंड के लिए रिलीज से पहले ही फिल्म की 24 लाख रुपये की एडवांस बुकिंग हो चुकी थी। फिल्म को क्रिटिक्स से बढ़िया रेस्पॉन्स मिला है। ऐसे में वर्ड ऑफ माउथ के बूते भी फिल्म की कमाई बढ़ने के आसार हैं। लाइफटाइम हो सकती है 25-30 करोड़ की कमाई अक्षय कुमार के अलावा 'बेल बॉटम' में वाणी कपूर, लारा दत्ता और हुमा कुरैशी भी हैं। फिल्म की कहानी एक प्ले हाईजैक और उसके रेस्क्यू पर आधारित है। तमाम बातों के बीच एक बात यह भी गौर करने वाली है कि अभी भी लोग सिनेमाघरों में जाने से बच रहे हैं। यही कारण है कि पहले दिन 50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी में भी सिर्फ 10-20 फीसदी सीटें भी भरी हुई नजर आई थीं। उम्मीद यही की जा रही है कि इस रफ्तार से 'बेल बॉटम' लाइफटाइम 25-30 करोड़ रुपये की कमाई कर लेगी।
from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3ghv0cD
via IFTTT
No comments:
Post a Comment