KBC 13 में बदले गए ये 5 बड़े 'नियम', अमिताभ बच्‍चन के शो में 'धुक-धुक जी' की हुई एंट्री - BOLLYWOOD BOSS TV

BOLLYWOOD BOSS TV

Bollywood and Fashion Portal

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, 19 August 2021

KBC 13 में बदले गए ये 5 बड़े 'नियम', अमिताभ बच्‍चन के शो में 'धुक-धुक जी' की हुई एंट्री

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) '' () को एक नए अंदाज में लेकर लौट रहे हैं। 'केबीसी 13' (KBC 13) सोमवार, 23 अगस्त से शुरू हो रहा है। जिस तरह पिछले यानी 12वें सीजन में लाइफलाइन समेत कई बड़े बदलाव किए गए थे, वहीं 13वें सीजन यानी 'केबीसी 13' (changes in KBC 13) में भी कई बदलाव किए गए हैं। बदलाव के साथ-साथ दो अहम चीजों ने 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में वापसी की है। ये दो चीजे हैं- स्टूडियो ऑडियंस और ऑडियंस पोल (audience poll) की वापसी। पिछले सीजन में कोरोना महामारी को देखते हुए स्टूडियो ऑडियंस को हटा दिया गया था, जिसके कारण शो की रौनक सी खत्म हो गई थी। सेट पर भी अजीब सा माहौल था। लेकिन 13वें सीजन से स्टूडियो ऑडियंस की वापसी हो चुकी है। स्टूडियो ऑडियंस की वापसी, लौटेगी रौनक मेकर्स ने 'केबीसी 13' का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें स्टूडियो ऑडियंस की एंट्री दिखाई गई है। पिछले सीजन में जो खालीपन था, अब उसी खालीपन को भरने और रौनक लौटाने के लिए ऑडियंस की वापसी हो चुकी है। प्रोमो में अमिताभ कह रहे हैं, 'इन देवियों और सज्जनों को हमने बहुत मिस किया। आप लोग होते हैं तो न जाने हम क्यों इतने उत्साहित हो जाते हैं।' पढ़ें: ऑडियंस पोल लाइफलाइन की एंट्री स्टूडियो ऑडियंस की वापसी होने से अब 'ऑडियंस पोल' लाइफलाइन की भी वापसी हो चुकी है। बीते सीजन में इस लाइफलाइन को 'Video A Friend' नाम की लाइफलाइन से बदल दिया गया था। अब जब ऑडियंस की वापसी हो चुकी है तो 'ऑडियंस पोल' लाइफलाइन को भी वापस लाया गया है। वहीं 'Video A Friend' लाइफलाइन को हटा दिया गया है। वहीं अन्य तीन लाइफलाइन होंगी, 50:50, आस्क द एक्सपर्ट और फ्लिप द क्वेश्चन। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में बड़ा बदलाव इस बार जो सबसे बड़ा बदलाव हुआ है, वह 'फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट' (Fastest Finger First) राउंड में हुआ है। यह पहला राउंड है, जिसमें पूछे गए सवाल का सबसे कम समय में सही जवाब देकर हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलता है। इस राउंड का न सिर्फ अब नाम बदल दिया गया है, बल्कि सवालों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। अब इस राउंड का नया नाम है- फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट- ट्रिपल टेस्ट (Fastest Finger First-Triple Test)... पूछे जाएंगे 3 सवाल, ऐसे होगा चुनाव अब तक इस राउंड में एक सवाल पूछा जाता था, जिसमें क्रॉनोलॉजिकस फॉर्म में जवाब देना होता था। लेकिन अब इसमें तीन सवाल पूछे जाएंगे। हर सवाल में चार विकल्प होंगे। कंटेस्टेंट्स को इन तीनों ही सवालों का क्रॉनोलॉजिकल फॉर्म में जवाब देना होगा। जो भी कंटेस्टेंट सबसे कम वक्त में और सबसे पहले इन तीनों सवालों का सही जवाब देगा, उसे ही हॉट सीट पर बैठकर करोड़ों रुपये जीतने का मौका मिलेगा। किस कंटेस्टेंट ने जवाब देने के लिए कितना वक्त लिया है, इसे मॉनिटर करने के लिए साथ में एक लीडरबोर्ड लगा होगा, जिस पर टाइम रिफलेक्ट होगा। 'कर्मवीर स्पेशल' की जगह अब 'शानदार शुक्रवार' 'इंडियन एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 'कौन बनेगा करोड़पति' में 'कर्मवीर स्पेशल एपिसोड' (Karamveer special) होता था, जिनमें रियल लाइफ हीरोज़ को बुलाया जाता था और गेम खेलने के साथ उन्हें ट्रिब्यूट दिया जाता था। लेकिन 'केबीसी 13' में अमिताभ बच्चन अब इसकी जगह हर फ्राइडे को 'शानदार शुक्रवार' (Shaandaar Shukravaar) होस्ट करेंगे, जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों से आए स्पेशल गेस्ट गेम खेलेंगे और सामाजिक कार्यों के लिए पैसे इकट्ठा करेंगे। 'मिस चलपड़ी' की जगह 'धुक धुकी जी' की एंट्री 'कौन बनेगा करोड़पति 13' में गेम टाइमर का नाम बदल दिया गया है। जहां पिछले सीजन में इसका नाम 'मिस चलपड़ी' था तो वहीं 'केबीसी 13' में इसे 'धुक धुकी जी' नाम दिया गया है।


from Entertainment News in Hindi, Latest Bollywood Movies News, मनोरंजन न्यूज़, बॉलीवुड मूवी न्यूज़ | Navbharat Times https://ift.tt/3gdOm2q
via IFTTT

No comments:

Post Bottom Ad

Pages